नई दिल्ली: जिस घर में शादी का माहौल हो तो वहां की रौनक देखने लायक होती है. हर किसी के चेहरे पर खुशी और उमंग दिखाई पड़ती है. कुछ ऐसी ही रौनक दलिया बेनेडिक्ट नाम की दुल्हन के घर भी देखने को मिली. मौका था दलिया के हल्दी सेरेमनी का और इस खास पल को कैमरे में कुछ इस अदाज में कैद किया गया कि यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
दलिया की हल्दी सेरेमनी के मौके पर उनके पूरे परिवार ने शानदार डांस किया. फिल्म 'बार बार देखो' के गाने 'नचदे ने सारे' पर फैमिली डांस का यह वीडियो यूट्यूब पर अबतक तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में परिवार के हर सदस्य ने मैचिंग ड्रेस पहना हुआ है, मौका हल्दी सेरेमनी का था तो फैमिली मेंबर्स ने पीले रंग को चुना.
इस वीडियो को पांच जून को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. मैजिक मोशन मीडिया ने इस वीडियो को अपलोड किया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने दलिया को शुभकामनाएं दी साथ ही मैजिक मोशन मीडिया को बेहतरीन काम के लिए भी बधाई दी.
आप भी देखें वीडियो;