BMC Mumbai: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने शुक्रवार को बोरीवली (पश्चिम) में झोपड़ियों पर बड़ी कार्रवाई की है. यहां गोराई इलाके में ग्लोबल पैगोडा के साथ-साथ गोराई बीच की ओर जाने वाली सड़क पर 326 झोपड़ियों को बीएमसी के आर सेंट्रल डिवीजन ने 12 मई तोड़ दिया.
इन सभी 326 स्लम निवासियों में से 133 योग्य निवासी थे. मल्हारराव कुलकर्णी रोड पर परियोजना प्रभावित लोगों के लिए एक भवन में उनका पुनर्वास किया गया है. इस मौके पर बृहन्मुंबई नगर निगम के 200 कर्मचारी और 30 अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा कार्रवाई के इस वक्त 70 पुलिसकर्मियों का काफिला भी मौजूद था. झोपड़ियों को हटाने के बाद करीब 600 मीटर सड़क को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया.
साल 1995 से है झुग्गी बस्ती
दरअसल, ग्लोबल पैगोडा और गोराई बीच जाने वाले पर्यटकों को गोराई रोड होकर आना पड़ता है. ज्यादातर पर्यटक गोराई गांव में अलग-अलग जगहों पर भी जाते हैं. लेकिन इस सड़क पर महात्मा फुले नगर झुग्गी बस्ती 1995 से है. ऐसे में पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बीएमसी को मिल रही थी लगातार शिकायत
गोराई बीच में पर्यटन को बढ़ावा देने और सड़क को ट्रैफिक के लिए खोलने के लिए यह कार्रवाई की गई है. बता दें जो पर्यटक इस इलाके में आते थे उन्होंने भी मुंबई पुलिस और बीएमसी के इस अतिक्रमण के बारे में शिकायत करते रहे है. हालांकि इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए बीएमसी ने सभी बस्तियों को हटाने का निर्णय लिया है.