(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Brij Bhushan Saran Singh: 'मेरा रोल खत्म ...', जेपी नड्डा से मिलकर बोले बृजभूषण सिंह, साक्षी मल्लिक के सवाल पर क्या कहा?
Brij Bhushan Saran Singh Meets JP Nadda: कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ में मेरा रोल खत्म हो गया है.
Brij Bhushan Saran Singh On WFI: महिला खिलाड़ियों के कथित यौन शोषण के आरोपों में घिरे बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बड़ी टिप्पणी की है. कुश्ती संघ पर खेल मंत्रालय के एक्शन के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरा रोल खत्म हो गया. साक्षी मलिक के खेल से संन्यास लेने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने भी संन्यास ले लिया है, साक्षी ने भी संन्यास ले लिया है, बात खत्म.
"संजय सिंह भूमिहार, मैं राजपूत"
कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह को अपना करीबी बताए जाने को लेकर उन्होंने कहा, मेरा कुश्ती संघ से अब कोई लेना-देना नहीं है. संजय सिंह मेरे कोई रिस्तेदार नहीं हैं. वह भूमिहार हैं मैं राजपूत हूं." सिंह ने कहा कि कुश्ती संघ में मेरा रोल समाप्त हो चुका है. मैंने 12 साल तक कुश्ती संघ के लिए काम किया है. मैं कुश्ती संघ से संन्यास ले चुका हूं. मेरा कुश्ती संघ से अब कोई लेना-देना नहीं है.
" मैं लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगा हूं"
उन्होंने अपने घर के बाहर लगे दबदबे वाले पोस्टर के बारे में कहा, "हां मैंने ही वह पोस्टर उतरवा दिया था. उस पोस्टर से दबदबे वाले घमंड की की बू आ रही थी. मैं तो लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगा हूं, कुश्ती संघ के बारे में अब जो फैसला लेना है वो अब चुने हुए लोग ही करेंगे. अब कुश्ती संघ कोर्ट जाए या ना जाए इससे मेरा कोई संबंध नहीं है. अब मैं कुश्ती संघ का चुनाव भी नहीं लड़ने जा रहा हूं.
"समय बताएगा कि मैंने क्या न्याय किया..."
केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित करने के बाद, बृज भूषण शरण सिंह का कहना है, "मैंने पहलवानों के लिए 12 साल काम किया है. समय बताएगा कि क्या मैंने न्याय किया है. अब फैसले और सरकार के साथ बातचीत महासंघ के निर्वाचित लोगों द्वारा की जाएगी."
कौन हैं संजय सिंह?
दरअसल, बृजभूषण सिंह के करीबी सहयोगी और वफादार संजय कुमार सिंह को गुरुवार को कुश्ती संस्था का नया अध्यक्ष चुना गया था. सिंह ने 47 में से 40 वोट हासिल करके चुनाव जीता था, जबकि एक अन्य आवेदक, पूर्व भारतीय पहलवान और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता, अनीता श्योराण को केवल सात ही वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें:कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह का वो फैसला, जो उन्हें पड़ गया भारी, साक्षी मलिक ने भी जताई थी चिंता