Wrestlers Protest: 'मेरा कोई प्लान नहीं', पहलवानों के ऐलान के बाद बृजभूषण बोले- अदालत अपना काम करेगी
Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 6 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. सिंह के खिलाफ पहलवान जनवरी से मोर्चा खोले हुए हैं.
Brij Bhushan Sharan Vs Wrestlers: पहलवानों के सड़क पर आंदोलन बंद करने के ऐलान के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया आई है. बृजभूषण शरण ने कहा, अदालत अपना काम करेगी और जो करेगी ठीक करेगी. उन्होंने कहा, मेरा कोई प्लान नहीं है. मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है, अब प्रकरण अदालत में है.
एक दिन पहले रविवार (25 जून) को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने कहा था कि अब ये लड़ाई सड़क की जगह अदालत में लड़ी जाएगी. पहलवानों के आंदोलन का नेतृत्व कर रही साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने ट्वीट कर इसके बारे में बताया था.
पहलवानों का ऐलान- कोर्ट में जारी रहेगी लड़ाई
ट्वीट में लिखा गया, पहलवानों और सरकार के साथ बातचीत हुई. सरकार ने बातचीत के दौरान किए वादों पर अमल करते हुए महिला खिलाड़ियों की तरफ से महिला उत्पीड़न और यौन शोषण मामले में दर्ज एफआईआर की जांच करके दिल्ली पुलिस ने 15 जून को चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है. इस केस में पहलवानों की कानूनी लड़ाई कोर्ट में जारी रहेगी, जब तक न्याय नहीं मिल जाता.
ट्वीट में आगे कहा गया है कि "कुश्ती संघ के सुधार के संबंध में नई कुश्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया वादे के अनुसार शुरू हो गई है. चुनाव 11 जुलाई को होना तय है. सरकार ने जो वादे किए हैं उसपर अमल होने का इंतजार रहेगा." इसके साथ ही साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेने की घोषणा की है.
5 महीने चला आंदोलन
पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप लगाते हुए जनवरी 2023 में जंतर मंतर पर धरना शुरू किया था. बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के पद से हटाने की मांग की. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण के खिलाफ दो अलग-अलग शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज की. हालांकि, कोर्ट में पेश चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने बताया कि नाबालिग पहलवान ने आरोपों को वापस ले लिया है.
यह भी पढ़ें