'मैं जिस दिन संघर्ष करने की क्षमता खो दूंगा... मौत को...' यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे बृजभूषण ने पढ़ें क्या कहा
Brij Bhushan: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरद सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बीच वीडियो संदेश दिया है. पढ़ें क्या बोले...
!['मैं जिस दिन संघर्ष करने की क्षमता खो दूंगा... मौत को...' यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे बृजभूषण ने पढ़ें क्या कहा Brij Bhushan who has been accused of sexual harassment has to say what he said the day I lose the ability to struggle To death 'मैं जिस दिन संघर्ष करने की क्षमता खो दूंगा... मौत को...' यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे बृजभूषण ने पढ़ें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/032891e4008216394ff4cfbebe0fb63d1674128681743614_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WFI Chief Brij Bhushan: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी सासंद बृजभूषण शरद सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों के बीच चुप्पी तोड़ते हुए एक कविता के जरिए जवाब दिया है.
बृजभूषण सिंह ने अपनी कविता में कहा, "जिस दिन मैं ये मसहूस करूंगा या समझ लूंगा कि मेरे में अब संघर्ष करने की क्षमता नहीं हैं उस दिन मैं मौत को अपने समीप देखना चाहूंगा. उन्होंने कहा, मैं ऐसी जिंदगी जीना पसंद नहीं करूंगा." बीजेपी सांसद की ये कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जिस दिन संघर्षों पर जाली लग जाएगी... बृजभूषण
बीजेपी सासंद ने आगे कहा, "जिस दिन संघर्षों पर जाली लग जाएगी, जिस दिन जीवन की लाचारी मुझ पर तरस दिखाएगी उस दिन जीवन से मौत कहीं बढ़ जाएगी. जिस दिन मैं महसूस करूंगा कि मैं लाचार हूं, बेचारा हूं ऐसा जीवन जीना मैं पसंद नहीं करूंगा.
बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप
दरअसल, विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई स्टार पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और वे जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. पहलवानों के इस प्रदर्शन का कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है. हालांकि, कोई भी खिलाड़ी अपना समर्थन देने के लिए नहीं उतरा. इसको लेकर विनेश फोगाट ने सवाल खड़ते हुअ कहा ‘पूरा देश क्रिकेट की पूजा करता है, लेकिन एक भी क्रिकेटर ने कुछ नहीं बोला.'
उन्होंने कहा, कई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के दौरान अपना समर्थन दिखाया था. क्या हम इतने भी लायक नहीं हैं? उन्होंने कहा कि जब पहलवान जीतते हैं तो तमाम क्रिकेटर भी उन्हें बधाई देने आते हैं. उनके लिए ट्वीट करते हैं, लेकिन अभी क्या हो गया? फोगाट ने पूछा कि क्या यह खिलाड़ी सिस्टम से इतना डरते हैं या हां भी कुछ गड़बड़ चल रही है.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)