(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India-UK Relation: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के मंत्री को दी सलाह, 'लोकतांत्रिक स्वतंत्रता...'
Tariq Ahmad India Visit: ब्रिटेन के विदेशी राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के राज्य मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद भारत दौरे पर हैं. उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की.
S Jaishankar Meets Tariq Ahmad: भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के विदेशी राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के राज्य मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने सोमवार (29 मई) को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. उनका यह दौरा 27 मई से 31 मई तक है. इस दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की गई.
जयशंकर ने भारत दौरे पर आए तारिक अहमद से ब्रिटेन में भारत के राजनयिक मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग को रोकने को कहा. राष्ट्रमंडल और विकास राज्य मंत्री लॉर्ड अहमद के साथ बैठक के दौरान जयशंकर ने खालिस्तान समर्थकों की तरफ से लंदन की गई तोड़फोड़ का मुद्दा भी उठाया. मार्च में हुए इस घटनाक्रम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ब्रिटेन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद लंदन में भारतीय मिशन पर हमले के मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी थी.
यूके का 12वां सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर था भारत
जयशंकर ने कहा कि उन्होंने यात्रा पर आए मंत्री के साथ मुक्त व्यापार समझौते और दक्षिण एशिया से लेकर हिंद-प्रशांत और जी20 तक कई मुद्दों पर चर्चा की. अब तक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर भारत और ब्रिटेन के बीच नौ दौर की बातचीत हो चुकी है.
भारत और यूके पिछले साल जनवरी से एक एफटीए पर बातचीत कर रहे हैं. इसका लक्ष्य एक व्यापक समझौते को मजबूत करना है. यूके सरकार के आंकड़ों के अनुसार भारत 2022 में का 12वां सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर था, जो यूके के कुल व्यापार का 2.1 प्रतिशत था.
Met with UK MOS Lord @tariqahmadbt today in New Delhi.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 29, 2023
Discussed a broad range of issues, from FTA and South Asia to Indo-Pacific and G20.
Underlined the obligation to ensure security of our diplomatic missions and prevent misuse of democratic freedoms. pic.twitter.com/BuhrZ7zRp4
ये भी पढ़ें: