ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने चीन को ठहराया कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार
ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने ये टिप्पणियां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मेजबानी में हुए 'वन प्लैनेट सम्मेलन' में दिए गए अपने भाषण के दौरान की.
दुनिया में ये बात किसी से छिपी हुई नहीं है कि चीन के वुहान में कोरोना वायरस के उत्पत्ति हुई और उसके बाद वह तेजी से फैली. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने चीन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कोविड-19 को फैलाने के लिए बीजिंग को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि चीन में होने वाली 'विकृत मेडिकल प्रैक्टिस' के चलते कोरोना महामारी का प्रसार हुआ है.
बोरिस जॉनसन ने वैश्विक नेताओं को संबोधित करते हुए उन लोगों पर हमला बोला जो अधिक 'क्षमतावान' बनने के लिए बड़े पैमाने पर पैंगोलिन्स को पीसते हैं. गौरतलब है कि पैंगोलिन की बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है. पैंगोलिन को वायरस को चमगादड़ों से इंसानों में पहुंचाने के लिए जिम्मेदार माना जाता है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने ये टिप्पणियां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मेजबानी में हुए 'वन प्लैनेट सम्मेलन' में दिए गए अपने भाषण के दौरान की.
कोविड-19 का पहला मामला चीन के वुहान में सामने आया था. वुहान शहर के पशु बाजार में कई तरह के जानवरों की मौजूदगी को इसका प्रमुख कारण माना जाता है. ब्रिटेन पीएम ने कहा- 'मत भूलिए कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी मनुष्य और प्राकृतिक संसार के बीच असंतुलन का एक परिणाम थी. यह वायरस चमगादड़ या पैंगोलिन से उत्पन्न हुआ, इस विकृत विश्वास के साथ कि अगर आप पैंगोलिन को बड़ी मात्रा में पीसेंगे तो और अधिक क्षमतावान बनेंगे या जो भी लोग मानते हों.'
ब्रिटेन के पीएम ने आगे कहा कि यह मानवों और प्राकृतिक संसार के बीच टकराव की वजह से उत्पन्न हुआ है और हमें इसे रोकना ही होगा. जॉनसन की इन टिप्पणियों से चीन ने भी नाराजगी जता दी है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, 'हम कई बार कह चुके हैं कि वायरस की उत्पत्ति की खोज वैज्ञानिक मामला है.'
ये भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना फैलाने वाले चीन के राष्ट्रपति ने कहा- विश्व में है उथल-पुथल, मौके का फायदा उठाए बीजिंग