(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Queen Elizabeth II State Funeral: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, 1965 के बाद पहली बार हो रहा ऐसा
Queen's State Funeral: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की पार्थिव देह को करीब चार दिन वेस्टमिंस्टर हॉल में जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जिसके बाद उनका राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा.
Queen Elizabeth II Funeral: ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का अंतिम संस्कार देश में आधी सदी से अधिक समय बाद पहली बार किसी का राजकीय अंतिम संस्कार(State funeral) होगा. इससे पहले 1965 में पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill) को राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया था.
ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राजगद्दी पर रहीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉटलैंड में उनके बाल्मोराल कैसल(Balmoral Castle) स्थित आवास पर निधन हो गया. वह 96 वर्ष की थीं.
ऐसे होता राजकीय अंतिम संस्कार
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का अंतिम संस्कार राजशाही परंपरा के अनुसार किया गया था. द इंडिपेंडेंट अखबार के अनुसार राजकीय अंतिम संस्कार में पार्थिव देह को तोप गाड़ी पर ले जाया जाता है जिसे रॉयल नेवी के सैनिक खींचते हैं. अखबार ने लिखा कि पार्थिव देह को संसद भवन में वेस्टमिंस्टर हॉल ले जाया जाता है. इसके बाद वेस्टमिंस्टर आबे या सेंट पॉल कैथेड्रल तक भी पार्थिव देह को ले जाया जाता है.
राजकीय अंतिम संस्कार में 21 तोपों की सलामी दी जाती है. पिछले 295 वर्ष में राज परिवार के एकमात्र सदस्य एडवर्ड अष्टम का राजकीय अंतिम संस्कार नहीं किया गया था जिन्होंने स्वेच्छा से पद छोड़ा था.
इतने दिन रहेगा पार्थिव शरीर
ब्रिटेन में पिछली बार राजकीय अंतिम संस्कार 1965 में विंस्टन चर्चिल का किया गया था और किसी राजा का अंतिम बार राजकीय अंतिम संस्कार 1952 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पिता जार्ज षष्ठम का किया गया था. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की पार्थिव देह को करीब चार दिन वेस्टमिंस्टर हॉल में जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
वो अभिनेत्रियां जो पर्दे पर बनीं महारानी एलिजाबेथ-II,हर किसी की है एक अलग कहानी