नई दिल्ली: भगवान अगर ना चाहे तो कितनी भी बड़ी बीमारी हो या कोई भी मुसीबत किसी के बाल का बांका नहीं हो सकता. ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है. ब्रिटिश चैरिटी वर्कर जो भारत में कुछ समय से रह था. वो पहले डेंगू की चपेट में आया, फिर मलेरिया की. मलेरिया से ठीक हुआ तो कोरोना से संक्रमित हुआ और अब कोबरा ने उसे डस लिया. अस्पताल में भर्ती इस शख्स की जान बचा ली गई है.


बताया जा रहा है कि इयान जोन्स नाम के शख्स को जोधपुर में कोबरा ने डस लिया जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पतला भर्ती कराया गया है. इयान का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि इससे पहले वो कोरोना से संक्रमित हुए थे. उन्होंने बताया कि उन्हें जब अस्पताल लाया गया तो वो होश में थे. और उनमें सांप के काटे जाने के सभी लक्षण थे.


इयान के बेटे सेब जोन्स ने कहा कि उनके पिता एक फाइटर है. कोरोना से पहले उन्हें मलेरिया और डेंगू भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि वो कोरोना के चलते घर नहीं लौट सके. इयान राजस्थान में कारीगरों के साथ काम करते है. साथ ही उनके सामान को चैरिटी-समर्थित सोशल एंटरप्राइज के जरिए ब्रिटेन पहुंचाने में उनकी मदद करते हैं.


यह भी पढ़ें.


अमेरिका: डोनल्ड ट्रंप ने मानी हार, सत्ता ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करने को दी मंजूरी


अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा दल की घोषणा की