भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त, एलेक्स एलिस ने बुधवार को हिंदी में लोगों को संबोधित किया. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक पार्टी में एलिस ने हिंदी में अपनी बात रखी. एलेक्स एलिस ने कहा, "नमस्कार मैं और मेरी पत्नी दोनों बहुत खुश हैं कि आज यहां इस बाग में सब लोग हैं. पिछले साल काफी मुश्किल हुई कोविड की वजह से. आजकल यूक्रेन में बहुत मुश्किल है रशिया की वजह से लेकिन आज हम लोग साथ हैं." उन्होंने यह भी कहा कि उनके हिंदी शिक्षक इस वक्त यहां बैठे हैं.


इस आयोजन में मौजूद नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा, “ब्रिटेन के साथ हमारे लंबे, ऐतिहासिक संबंध रहे हैं, व्यापार, निवेश, जलवायु परिवर्तन, विकास और साझेदारी के कई क्षेत्रों में हमारे बहुत जीवंत संबंध हैं.” कांत ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के संबंध आने वाले वर्षों में और भी बढ़ने और विस्तार करने जा रहे हैं”


#WATCH | Delhi: British High Commissioner to India, Alex Ellis speaks Hindi at The Queen’s Birthday Party at the British High Commission. He says, "...Last year was very difficult due to COVID. Nowadays it is difficult in Ukraine due to Russia..." pic.twitter.com/xIzNHtjSGf


— ANI (@ANI) March 30, 2022


बता दें ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजबेथ ट्रस गुरुवार को भारत की यात्रा पर आ रही हैं. उनकी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन और रूस के बीच एक महीने से ज्यादा समय से घमासान युद्ध चल रहा है. युद्ध की शुरुआत पिछले महीने 24 फरवरी को हुई थी जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था. इसके बाद से ही ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ काफी सख्त रुख अपनाया है. ब्रिटेन ने जहां रूस की तीखी आलोचना की है. वहीं मॉस्को पर प्रतिबंध भी लगाए हैं.


विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार इस यात्रा के दौरान ट्रस अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ साझा हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगी. समझा जाता है कि ट्रस और जयशंकर के बीच बातचीत के दौरान यूक्रेन की उभरती स्थिति पर विस्तृत चर्चा हो सकती है.


यह भी पढ़ें: 


Russia Ukraine War: जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा?


Russia Ukraine War: ‘रूस-यूक्रेन वार्ता में कुछ भी आशाजनक नहीं’- इस्तांबुल में बातचीत के एक दिन बाद क्रेमलिन