India Britain Relations: भारत (India) में ब्रिटेन के उच्चायुक्त (British High Commissioner) एलेक्स एलिस (Alex Ellis) ने लिज ट्रस (Liz Truss) के यूके पीएम (UK PM) बनने के बाद दोनों देशों के संबंधों को लेकर मीडिया से बात की है. एलेक्स एलिस ने कहा, ''लिज ट्रस ब्रिटेन और भारत के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगी. वह भारत को अच्छी तरह से जानती हैं और पिछले 18 महीनों में तीन बार यहां आ चुकी हैं. उन्होंने हमारी व्यापार वार्ता को फिर से शुरू किया जो अब पूरे जोरों पर है.''


ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा, ''भारत और ब्रिटेन की अर्थव्यवस्थाएं काफी करीब से जुड़ी हुई हैं. हमने 2030 तक व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. आर्थिक संबंध हमारी अर्थव्यवस्थाओं, रोजगार के लिए अच्छे हैं और हमारे सामरिक संबंध के लिए भी यह अच्छा है. हम अगले 25 वर्षों में बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.''






रक्षा सहयोग पर यह बोले ब्रिटिश उच्चायुक्त


भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा, ''रक्षा सहयोग व्यापक सामरिक साझेदारी का हिस्सा है, जिस पर हमने पिछले वर्ष भारत के साथ सहमति जताई थी. पिछले हफ्ते मैं खुद आईएनएस विक्रांत पर सवार था. इसलिए बहुत सी चीजें हैं जो हम कर सकते हैं. यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां प्रधानमंत्री आगे की प्रगति देखना चाहती हैं.''


ब्रिटेन को भगोड़ों की पनाहगाह बनने के सवाल पर ये कहा


भगोड़ों के लिए ब्रिटेन के सुरक्षित पनाहगाह होने के सवाल पर ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा, ''यूके पीएम बोरिस जॉनसन ने यह स्पष्ट कर दिया था कि हम अन्य देशों के भगोड़ों के लिए ब्रिटेन को सुरक्षित पनाहगाह नहीं बनाना चाहते हैं. इसके लिए सरकार ने वह सब किया है जो किया जा सकता है और कई साल पहले किया. ये अब अदालतों के मामले हैं, न कि सरकार के.''


बता दें कि कंजर्वेटिव पार्टी की उम्मीदवार लिज ट्रस ने अपनी ही पार्टी के प्रतिद्वंदी और भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक को कड़े मुकाबले में शिकस्त देकर ब्रिटेन के पीएम की रेस जीती है. आज ब्रिटेन के पीएम के तौर पर उनकी ताजपोशी हुई. महारानी एलिजाबेथ ने लिज ट्रस को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त किया.


ये भी पढ़ें


मोदी सरकार के 8 सालों में कितनी बदल गई भारत की विदेश नीति, पंडित नेहरू के जमाने से क्या है अलग?


Britain: लिज ट्रस को महारानी एलिजाबेथ ने ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री किया नियुक्त, बाल्‍मोरल कैसल में हुई मुलाकात