'रक्षा-कारोबार के क्षेत्र में मिलकर बढ़ेंगे, मजबूत हुए संबंध', पीएम मोदी से द्विपक्षीय बातचीत के बाद बोले ब्रिटेन PM बोरिस जॉनसन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी के साथ रक्षा और कारोबार समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत की. इसके बाद उन्होंने संयुक्त बयान में कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध मजबूत हुए हैं.
Boris Johnson India Visit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी के साथ रक्षा और कारोबार समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत की. इसके बाद उन्होंने संयुक्त बयान में कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध मजबूत हुए हैं. आज हमारी शानदार बातचीत हुई और हमने अपने रिश्ते को हर तरह से मजबूत किया है.
बोरिस जॉनसन ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी हमारे समय की परिभाषित दोस्ती में से एक है. ब्रिटेन नौकरशाही को कम करने और रक्षा खरीद के लिए डिलीवरी के समय को कम करने के लिए एक भारत विशिष्ट खुला सामान्य निर्यात लाइसेंस बना रहा है.
Since last year, the threats of autocratic coercion have grown even further, therefore it is vital we deepen our cooperation including our shared interest in keeping the Indo-Pacific open and free: British PM Boris Johnson in Delhi pic.twitter.com/iD2WcECVBJ
— ANI (@ANI) April 22, 2022
ब्रिटिश पीएम ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला और नियम-आधारित रखने में दोनों देशों का साझा हित है. दोनों देश वायु, अंतरिक्ष और समुद्री खतरों से निपटने के लिए सहमत हुए हैं. हम स्थायी, घरेलू ऊर्जा के लिए कदम उठाएंगे. इस यात्रा ने दोनों देशों के संबंधों को गहरा किया है.
पीएम मोदी ने कहा- एफटीए के लिए हो रहा काम
पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान यूक्रेन युद्ध का मामला भी उठाया. संयुक्त बयान के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने यूक्रेन में तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी पर बल दिया. हमने सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान का महत्त्व भी दोहराया.
उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की भी स्थापना की. हमने रोडमैप 2030 को भी लांच किया था. FTA के विषय में दोनों देशों की टीम काम कर रही है और बातचीत में प्रगति हो रही है. हमने इस साल के अंत तक FTA के समापन का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि आज हमने अपनी जलवायु और ऊर्जा पार्टनरशिप को और अधिक गहन करने का निर्णय लिया. हम UK को भारत के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं.
ये भी पढ़ें: ब्रिटिश PM बोरिसन जॉनसन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हो रही चर्चा