श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों की निर्ममता के शिकार बने सेना के जवान औरंगजेब को कल नम आखों से पुंछ में सलानी गांव में अंतिम विदाई दी गई. इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. हर किसी के आंखों में औरंगजेब जैसे बहादुर जवान को खोने का गम तो था लेकिन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की ललक भी साफ दिख रही थी. भीड़ बार-बार 'शहीद औरंगजेब अमर रहें' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगा रही थी.
औरंगजेब की हत्या के बाद सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके पिता मोहम्मद हनीफ और भाई से मुलाकात की. ताकि औरंगजेब को खोने के बाद भी परिवार के इरादे कमजोर नहीं पड़े. यही वजह रही की औरंगजेब के भाई ने आतंकियों से खुद लोहा लेने की बात कही. सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के बाद उनके भाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि एक शहादत के बदले 100 आतंकियों की मौत चाहिए.
'100 शव चाहिए'
उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''मोदी जी से हम बस इतना कहना चाहते हैं कि बहुत बुरा हुआ है. हमारे भाई टाइगर औरंगजेब के बदले हमें सौ चाहिए. अगर नहीं दे सकते तो हमें बता दो हम खुद लेंगे. हमें पता है कि कैसे लेने हैं. हम सरकार के अंडर हैं. पहले सरकार फैसला ले. अगर सरकार फैसला नहीं लेगी तो फिर हम खुद लेंगे.''
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने औरंगजेब को अगवा कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी. औरंगजेब ईद मनाने के लिए गुरूवार को राजौरी जिले में अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया था. औरंगजेब की हत्या के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. उनके पिता मोहम्मद हनीफ ने केंद्र की मोदी सरकार से कहा है कि सरकार आतंकियों को मारकर बेटे की शहादत का बदला ले वरना वह खुद बदला लेंगे.
ध्यान रहे की आतंकियों ने औरंगजेब की हत्या से पहले एक वीडियो बनाया था. जिसमें आतंकियों ने जवान औरंगजेब को एक पेड़ के नीचे बैठा रखा है और उससे सवाल पूछ रहे है. वीडियो में किसी आतंकी का चेहरा तो नहीं दिख रहा है लेकिन जवान औरंगजेब के साथ हुई बातचीत में आतंकी की आवाज एकदम साफ सुनाई दे रही है, जिसमें पूछ रहा कि क्या मेजर शुक्ला के साथ थे? क्या समीर टाईगर की हत्या में तुम भी शामिल थे?
औरंगजेब आतंकी समीर टाइगर को मार गिराने वाली सेना की टीम में शामिल थे. 30 अप्रैल को सेना ने एक मुठभेड़ में हिजबुल के शीर्ष कमांडर समीर टाइगर और उसके साथी अकीब को मार गिराया था.
IN DEPTH: 16 साल में कश्मीर में केंद्र सरकार ने भेजे 1 लाख 14000 करोड़ रुपये