K Kavitha on Ayodhya Ram Temple: पूर्व मुख्यमंत्री और बीआरएस चीफ केसीआर की बेटी कल्वाकुंतला कविता ने रविवार (10 दिसंबर) को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह हिंदुओं के लिए एक सपने के सच होने जैसा है. 


कविता ने एक्स पर पोस्ट जताई खुशी


उन्होंने आगे लिखा, "शुभ अवसर पर अयोध्या में श्री सीताराम चंद्र स्वामी की मूर्ति स्थापित की गई है, जो करोड़ों हिंदुओं के लिए एक सपना सच होने जैसा है. तेलंगाना के साथ-साथ पूरा देश इसका स्वागत करता है."






मंदिर का गर्भगृह जहां भगवान राम की मूर्ति रखी जाएगी, उसका काम पूरा होने वाला है. श्री राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शनिवार (9 दिसंबर) को एक्स पर गर्भगृह की तस्वीरें शेयर कीं थी.


अगले साल राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम


22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय किया गया है, जिसके लिए पीएम मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेथ हजारों प्रतिनिधियों को आमंत्रण भेजा गया है. एक सप्ताह तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अयोध्या में 17 जनवरी 2024 को भगवान राम की झांकी निकाली जाएगी. इस झांकी में भगवान राम के जन्म से लेकर वनवास तक की तस्वीरें, लंका पर विजय और अयोध्या वापसी की झलक देखने को मिलेगी.


भगवान राम की कुल 100 प्रतिमाएं तैयार


पीटीआई भाषा के मुताबिक उस झांकी के विभिन्न चरणों में भगवान राम की कुल 100 प्रतिमाएं अब तक तैयार की जा चुकी है. इस शोभा यात्रा के बाद रामलला की नई प्रतिमा नवनिर्मित राम मंदिर के पवित्र गर्भगृह में रखी जाएगी.


ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि जिन्हें आमंत्रण नहीं है वो अयोध्या न आएं, बल्कि अपने घर के पास बने मंदिरों में पूजा पाठ करें या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों को घर पर बैठकर टीवी पर देखें.


ये भी पढ़ें: खत्म ही नहीं हो रहा नोटों का पहाड़... कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर रेड में अब तक 318 करोड़ बरामद, गिनती जारी