Court Denies Bail To BRS Leader K Kavitha: दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता को राऊज एवेन्यू कोर्ट से सोमवार (6 मई 2024) को बड़ा झटका लगा. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने के. कविता की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने ईडी और सीबीआई दोनो ही मामलों में जमानत याचिका खारिज की.


दोनों जांच एजेंसियों ने जमानत अर्जी का ये कहते हुए विरोध किया था कि के. कविता इस पूरे घोटाले की मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं और अगर उनको जमानत दी जाती है वो गवाह को प्रभावित कर सकती हैं, और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर जांच को प्रभावित कर सकती है.


इस तरह घोटाले में आया के. कविता का नाम


दिल्ली आबकारी घोटाले की जांच में कविता की एंट्री 1 दिसंबर 2022 को हुई. CBI की एक टीम ने कविता से दिल्ली आबकारी नीति घोटाले को  लेकर पूछताछ की थी. टीम ने करीब 7 घंटे तक उनसे पूछताछ की थी.


15 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार


बीआरएस नेता के. कविता दिल्ली शराब घोटाला केस में आरोपी हैं. इसी केस में अरविंद केजरीवाल भी गिरफ्तार हुए हैं. केजरीवाल से पहले ईडी ने के. कविता को अरेस्ट किया था. ईडी की टीम ने के. कविता को इस मामले में दो समन जारी किए थे. कविता ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने ईडी के इन समन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई 19 मार्च 2024 के लिए टाल दी थी. इसी बीच ईडी की टीम ने 15 मार्च को के. कविता को अरेस्ट कर लिया था.


साउथ ग्रुप से था कनेक्शन


ईडी के मुताबिक, दिल्ली शराब नीति घोटाले में 'साउथ ग्रुप' भी शामिल था, जिसमें के. कविता ने अहम भूमिका निभाई थी. ईडी की मानें तो इस ग्रुप में हैदराबाद के व्यवसायी सरथ रेड्डी, वाईएसआर कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंटा रेड्डी  भी शामिल थे. इतना ही नहीं इस कार्टेल की अगुआई व्यवसायी अरुण पिल्लई और अभिषेक बोइनपल्ली और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचीबाबू ने की थी.


ईडी ने पिछले साल पहली बार के कविता को AAP के संचार प्रमुख विजय नायर के साथ कथित संबंध के मामले में समन भेजा था. आरोप हैं कि कविता लगातार नायर के संपर्क में थीं. विजय नायर नीतियों के निर्माण और कार्यान्वयन के दौरान शराब उद्योग के व्यवसायियों और राजनेताओं से जुड़ा था. विजय नायर को जांच एजेंसी ने दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था. ईडी ने के. कविता को PMLA के सेक्शन 3 और सेक्शन 4 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. 


ये भी पढ़ें


School Vacation: बारिश ने इस राज्य में मचाई तबाही, जान का भी सता रहा डर, आनन-फानन में स्कूलों में छुट्टी का ऐलान