KTR Rao Video: तेलंगाना के आईटी मंत्री केटीआर राव गुरुवार (9 नवंबर) को चुनाव प्रचार के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए. दरअसल, आरएस नेता निजामाबाद जिले के आर्मूर में चुनाव प्रचार करते वक्त गाड़ी से गिर गए. घटना के वक्त सुरेश रेड्डी और जीवन रेड्डी भी उसी गाड़ी में मौजूद थे.


घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि वैन के चालक की ओर से ब्रेक लगाने के बाद वाहन की रेलिंग टूट गई और वाहन पर खड़े सांसद रेड्डी और विधायक रामाराव अचानक गिर गए. पुलिस ने बताया कि रेलिंग टूटने के बाद, बीच में खड़े रामा राव झटके से आगे की ओर झुके और वाहन पर रखे स्पीकर पर गिर गए. उन्होंने बताया कि विधायक और सांसद गाड़ी से नीचे गिरे, लेकिन वैन के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों को सड़क पर गिरने से बचाया. 






पीटीआई के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, घटना में कोई घायल नहीं हुआ. रेड्डी और रामा राव को तुरंत एक कार में ले जाया गया और फिर वे आगे बढ़ गए." रामा राव की बहन और बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा, ‘‘मैंने रामा राव से बात की, वो बिल्कुल ठीक हैं. 


तेलंगाना में 30 नवंबर होगी वोटिंग
गौरतलब है कि इस महीने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ (दूसरे चरण), राजस्थान और मिजोरम के साथ-साथ तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. 119 सीट वाली तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होगी., जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.


2018 में बीआरसी ने मारी थी बाजी
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने 119 में से 88 सीटें जीतीं थीं. पार्टी को कुल 47.7 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं. इस बार तेलंगाना में बीजेपी, बीआरएस और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें:  Cash For Query Case: ‘महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करें’, एथिक्स कमेटी की 500 पेजों की रिपोर्ट तैयार, आज हो सकता है एक्शन