BRS MLA Joined Congress: तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब उनके एक और नेता ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. तेलंगाना के राजेंद्रनगर विधानसभा सीट से चार बार के विधायक रहे टी प्रकाश गौड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने शुक्रवार (12 जुलाई 2024) को आंध्र प्रदेश में तिरुमला मंदिर में दर्शन के बाद कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया.
अचानक कांग्रेस में शामिल हुए प्रकाश गौड़
प्रकाश गौड़ विधायकों के उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिसने हाल ही में बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन देने की बात कही थी. उन्होंने ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि ऐसी अफवाहें थी कि कई विधायक पार्टी को छोड़ सकते हैं. अब एक सप्ताह के भीतर उन्होंने अपना मन बदल लिया और कांग्रेस में शामिल हो गए.
बीआरएस के सामने वफादारी का संकट
तेलंगाना की राजनीतिक के केंद्र में रहे पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस को वफादारी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बीआरएस को करारा लगा था, पार्टी ने राज्य की 17 लोकसभा सीटों में से एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज कर सकी थी. लोकसभा चुनाव के बाद जैसै-जैसे दिन बीतते गए एक के बाद एक बीआरएस के विधायक कांग्रेस में शामिल होते गए.
BRS छोड़ कांग्रेस का दमन थाम चुके हैं कई विधायक
अब तक पूर्व राज्य विधानसभा अध्यक्ष पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी और डॉ. एम. संजय कुमार, दानम नागेंद्र, कदियम श्रीहरि और तेलम वेंकट राव सहित आठ विधायक केसीआर का साथ छोड़ चुके हैं. यह कयास लगाया जा रहा है कि राज्य में आगामी बजट सत्र से पहले केसीआर के दो दर्जन के करीब विधायक उनका साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर और उनके बेटे केटीआर लगातार दलबदल कानून के तहत विधायकों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. जैसे-जैसे बजट सत्र नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बीआरएस अपने भविष्य को लेकर जूझ रही है. बीजेपी इस पूरे राजनीतिक उथल-पुथल पर नजर बनाए हुई है और सही मौके की तलाश में है. हालांकि उसने साफ कर दिया है कि अगर कोई विधायक उनकी पार्टी ज्वाइन करना चाहता है, तो उसे पहले विधायक पद से इस्तीफा देना होगा.
ये भी पढ़ें : Anant Radhika Wedding: क्या प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे अनंत-राधिका की शादी में शामिल? देखें अंबानी की गेस्ट लिस्ट