Telangana Assembly Election: तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) के एमएलसी पटनम महेंद्र रेड्डी को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. रेड्डी गुरुवार (24 अगस्त)  को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का हिस्सा बने. उन्हें राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने राजभवन में गोपनीयता की शपथ दिलाई.


इस अवसर पर मुख्यमंत्री, उनके कैबिनेट सहयोगी और कई अन्य नेता मौजूद रहे. महेंद्र रेड्डी आगामी विधान सभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे हैं. माना जा रहा है कि बीआरएस ने उन्हें कैबिनेट में इसलिए शामिल किया है, ताकि उनकी नाराजगी को दूर किया जा सके.
 
तांडूर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट न मिलने पर नाराजगी


उल्लेखनीय है कि महेंद्र रेड्डी 2014 से 2018 तक राज्य के परिवहन मंत्री रह चुके हैं. माना जा रहा था कि बीआरएस उन्हें विकाराबाद जिले के तांडूर निर्वाचन क्षेत्र से  टिकट देगी. हालांकि, पार्टी ने तांडूर सीट से मौजूदा विधायक पायलट रोहित रेड्डी को टिकट दिया है. तांडूर से टिकट न मिलने के बाद महेंद्र रेड्डी पार्टी से खफा हो गए थे.


बीआरएस ने 115 उम्मीदवारों की घोषणा की


तेंलगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हाल ही में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कुल 119 सीटों के लिए 115 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इस दौरान सीएम ने कहा था कि बीआरएस 16 अक्टूबर को वारंगल में अपना घोषणापत्र जारी करेगी. केसीआर बताया कि बीआरएस राज्य में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.


इस साल के आखिर में होने हैं विधानसभा चुनाव


सीएम ने कहा, " अगर कोई भी शख्स पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा तो उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा."  बता दें कि तेलंगाना में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है.


यह भी पढ़ें- '...हिसाब-किताब के दिन अब ज्यादा दूर नहीं', भारतीय कुश्ती महासंघ के निलंबन पर ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर निशाना