BRS MLC On Women's Reservation Bill: दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य के कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. ईडी ने उन्हें गुरुवार (9 मार्च) को पूछताछ के लिए बुलाया. इससे पहले सीबीआई हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता से पूछताछ कर चुकी है.


बीआरएस नेता के कविता इस समय दिल्ली में हैं. उन्होंने ईडी के समन पर एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, "महिला आरक्षण विधेयक को लेकर दिल्ली में भूख हड़ताल को लेकर हमने 2 मार्च को एक पोस्टर जारी किया था. 18 पार्टियों ने इसमें अपनी भागीदारी की पुष्टि की थी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुझे 9 मार्च को बुलाया. मैंने सीबीआई से 16 मार्च के लिए अनुरोध किया था, लेकिन पता नहीं वे किस जल्दबाजी में हैं, इसलिए मैं 11 मार्च के लिए तैयार हो गई." 


महिला का मौलिक अधिकार है...
एमएलसी के कविता ने कहा, "जब कोई एजेंसी किसी महिला से पूछताछ करना चाहती है, तो उसका मौलिक अधिकार है कि वह उसके घर पर की जाए. इसलिए, मैंने ईडी से अनुरोध किया कि वे 11 मार्च को मेरे घर जांच के लिए आ सकते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे उनके ऑफिस आना होगा."


10 मार्च को दिल्ली में धरना
बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता महिला आरक्षण बिल संसद में पेश करवाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर 10 मार्च (शुक्रवार) को धरना देने वाली हैं. यह धरना दिन भर चलेगा. इसे 10 पार्टियों का समर्थन हासिल है. वह लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर हैं.


दरअसल, इस साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति के सामने अपनी सत्ता बचाने को लेकर चुनौती मिल रही है. वहीं बीजेपी पूरे दमखम से तेलंगाना में चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता ने बुधवार देर रात ट्वीट करके बताया था कि "मैं 11 मार्च, 2023 को नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के सामने उपस्थित रहूंगी." कविता बुधवार देर शाम दिल्ली पहुंचीं.


यह भी पढ़ें: 'आग से खेल रहे हैं', कविता को ED के समन के बाद KTR का पीएम मोदी पर हमला, लाई डिटेक्टर टेस्ट का दिया चैलेंज