बढ़ने वाली है रेवंत रेड्डी की मुश्किलें! KTR ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर कर दी ये बड़ी मांग
Telangana News: बीआरएस अध्यक्ष केटी रामा राव ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, मामले में उचित कदम उठाने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की.
Telangana News: तेलंगाना में जारी राजनीतिक खींचतान और आरोप-प्रत्यारोप के बीच भारतीय राष्ट्रीय समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री केटी रामा राव (केटीआर) ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. KTR ने केंद्रीय गृहनिर्माण और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली में मुलाकात कर भ्रष्टाचार के मामले में उचित कदम उठाने की अपील की है.
केटीआर का कहना है कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अमृत टेंडरों में अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया और अनधिकृत तरीके से अनुबंध दिए. केटीआर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अपने साले की कंपनी शोदा इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 1,137 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट सौंपे, जबकि कंपनी का पिछले वित्तीय वर्ष 2021-2022 का लाभ मात्र 2 करोड़ रुपये था.
केंद्र सरकार से मामले की जांच की मांग
केटीआर के अनुसार, इतनी बड़ी परियोजनाओं को एक ऐसी कंपनी को देना जो अनुभवहीन और अर्हता के मानदंडों पर खरा नहीं उतरती, मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की ओर संकेत करता है. उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले की जांच की मांग की है. केटीआर ने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने “ऑफिस ऑफ प्रॉफिट” नियम का उल्लंघन कर अपने परिवार को फायदा पहुंचाने का काम किया है, जो कि भ्रष्टाचार का एक स्पष्ट उदाहरण है.
केटीआर का आरोप
केटीआर ने आरोप लगाया कि पदभार संभालने के महज तीन महीने बाद सीएम रेवंत रेड्डी ने अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट पर अपने नियंत्रण का दुरुपयोग करके भारी धोखाधड़ी की. केटीआर का आरोप है कि अमृत टेंडरों में की गई अनियमितताएं राज्य सरकार के प्रशासनिक ढांचे को हिलाकर रख देंगी. उन्होंने केंद्र से अपील की है कि इन आरोपों की पारदर्शी जांच कराई जाए और यदि भ्रष्टाचार की पुष्टि होती है तो टेंडरों को निरस्त कर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election 2024: 'PM मोदी ने दो नकली टांग लगा लीं, पहली TDP और दूसरी JDU', RSS के गढ़ से खरगे का बड़ा हमला