BRS Public Meeting: 'हम किसी भी विकसित देश से कम नहीं, लेकिन हमें...', बीआरएस की मेगा रैली में बोले सीएम KCR
BRS Public Meeting Updates: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सत्ता पक्ष के अलावा विपक्षी पार्टियों ने भी कमर कस ली है. इसी क्रम में तेलंगाना के खम्मम में बीआरएस की महारैली हुई.
BRS Rally Live: केसीआर ने कहा कि अगर आप एलआईसी को निजी को बेचते हैं तो हम इसका राष्ट्रीयकरण कर देंगे. बिजली डिस्कॉम की रक्षा करेंगे और बिजली को सार्वजनिक क्षेत्र में रखेंगे. विशाखा स्टील प्लांट बिक जाने की बात कही जा रही है. विशाखा स्टील को किसी भी सूरत में नहीं बेचा जाएगा. हम इसका फिर से राष्ट्रीयकरण करेंगे. बीआरएस की मांग है कि दलित बंधु योजना को पूरे देश में लागू किया जाए. बीआरएस महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव करता है. अग्निपथ रद्द कर दिया जाएगा. सेना पर उंगली उठाने की इस मूर्खतापूर्ण नीति को हम रद्द करेंगे.
BRS Rally Live: केसीआर ने कहा कि आज भारतीय समाज का लक्ष्य क्या है? क्या भारत अपने लक्ष्य से भटक गया है? देश में क्या हो रहा है? यह एक ऐसा सवाल है जो मुझे कई दिनों से परेशान कर रहा है. यह इस देश के लोगों की संपत्ति है, जिसे किसी से भीख मांगने की जरूरत नहीं है, जिसे विश्व बैंक, अमेरिका या किसी अन्य विदेशी सहायता की आवश्यकता नहीं है. लाखों करोड़ की संपत्ति है हम दूसरों से भीख क्यों मांगते हैं. हम किसी भी विकसित देश से कम नहीं हैं, लेकिन हमें धोखा दिया जा रहा है. बीआरएस के उभरने का यही मुख्य कारण है.
BRS Rally Live: भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपना भाषण शुरू किया. केसीआर ने कहा कि केंद्र की मेक इन इंडिया पहल विफल रही है. 'रायथु बंधु' जैसी कल्याणकारी योजनाओं को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए.
BRS Rally Live: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि स्टालिन साहब हमारे स्कूल देखने आये, वापस जा कर उन्होंने अपना स्कूल ठीक किया. मुझे बुलाया अपने स्कूल के उद्घाटन में. पहली बार इस देश में नेता एक साथ आ रहे हैं. अखिलेश जैसे नेता हमारे साथ आ रहे हैं. जब मैं 10वीं में पढता था तब सुनता था केरल में स्कूल अच्छे हैं तो अभी तक सारे देश में अच्छे स्कूल क्यों नहीं है. सारे गवर्नर मुख्यमंत्रियों को तंग कर रहे हैं, ये गवर्नर तंग नहीं कर रहे हैं मोदी साहब तंग कर रहे हैं. पीएम मोदी को बेरोजगारी या वस्तुओं की बढ़ती कीमतों की परवाह नहीं है. उन्हें केवल राज्यों में गैर-बीजेपी सरकारों को गिराने की परवाह है.
BRS Rally Live: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपना भाषण शुरू किया. भगवंत मान ने कहा कि देश का युवा नौकरी चाहता है. यह देश रोजगार चाहता है, युवा बेरोजगार हैं. जब (डोनाल्ड) ट्रंप की पत्नी (मेलानिया ट्रंप) ने सरकारी स्कूल देखना चाहा तो उन्होंने (भाजपा) 'केजरीवाल' स्कूल दिखा दिया. भारतीय जुमला पार्टी देश को गुमराह कर रही है. वे हर जगह हासिल करना चाहते हैं. जहां वे जीत नहीं पाते, वहां उपचुनाव कराते हैं या विधायक खरीदते हैं.
BRS Rally Live: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हम मिलकर काम करेंगे तो प्रगतिशील एजेंडे के साथ देश को आगे बढ़ा सकते हैं.
BRS Rally Live: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी संविधान की भावना के खिलाफ बयान दे रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर खम्मम मंच से देश को एक अच्छा संदेश दे रहे हैं. उन्होंने भाजपा पर चुनी हुई सरकारों को परेशान करने का आरोप लगाया. अगले चुनाव में बीजेपी की हार तय है. उन्होंने कहा कि फासीवादी रवैये पर सवाल उठाने वाले नेताओं को परेशान करना केंद्र की आदत बन गई है. उन्होंने कहा कि सूर्य जनवरी से उत्तरायण में चला गया है. राष्ट्रीय राजनीति दक्षिणायन में आ रही है.
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि आज हमारे पास एक स्थिति है. एक राजनीतिक गठजोड़ सत्ता में है जो हमारे स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा नहीं था. उन लोगों के अनुयायी जिन्होंने अंग्रेजों से बिना शर्त माफी मांगी और शाही ताज की सेवा करने का वादा किया, आज सत्ता में हैं.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कल बीजेपी ने मान लिया था कि अब उनके सत्ता में 400 दिन ही बचे हैं. जो अपने दिन गिनने लगते हैं, वे सत्ता में नहीं रह सकते. अब, केवल 399 दिन शेष हैं.
हमारी सभी देशी भाषाओं को दरकिनार करते हुए हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. मातृभाषाओं को खत्म कर हिंदी थोपने से देश की अखंडता प्रभावित होगी.
बीआरएस रैली के दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि बीजेपी समाजवाद और लोकतंत्र के खिलाफ है. देश की बेहतरी के लिए बहुदलीय व्यवस्था जरूरी है. केंद्र ने देश के संघवाद को नष्ट कर दिया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का कहना है कि आज खरीद-फरोख्त के जरिए राज्यों में सरकारें गिराई जा रही हैं.
बीआरएस सूत्रों ने कहा कि केसीआर कृषि, बिजली और पानी पर नीतियों की घोषणा करेंगे. भले ही उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का समर्थन करके अपने हाथ मजबूत करने का आग्रह किया, लेकिन केसीआर ने बीआरएस बनाने के बाद अपनी पार्टी की नीतियों, एजेंडे और रोडमैप को नहीं बताया. उन्होंने यह भी घोषणा नहीं की है कि पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में अन्य राज्यों में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
केसीआर केंद्र पर कर्नाटक और तमिलनाडु और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों के बीच वाटर वार शुरू करने का आरोप लगाते रहे हैं. केसीआर ने अपनी गलत नीतियों के कारण देश में बिजली संकट के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया.
इस महारैली के अलावा, केसीआर सामूहिक नेत्र जांच कार्यक्रम, कांति वेलुगु का शुभारंभ करेंगे और खम्मम के लिए कलेक्ट्रेट एकीकृत कार्यक्रम का उद्घाटन भी करेंगे.
बीआरएस की महारैली से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ बुधवार को यदाद्री में भगवान लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर पहुंचे.
बैकग्राउंड
BRS Public Meeting Live: तीन राज्यों के मुख्यमंत्री बुधवार (18 जनवरी) को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का साथ देने के लिए खम्मम पहुंचे हैं. ये लोग केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्रीय समिति यानि बीआरएस की महारैली में शामिल होंगे. बीआरएस ने अपनी पहली रैली के लिए खम्मम को चुना है क्योंकि ये जिला सभी दलों के लिए राजनीतिक केंद्र रहा है. इस महारैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, केरल के सीएम पिनाराई विजयन के अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और सीपीआई के डी. राजा भी शामिल हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -