हैदराबाद में अमित शाह के लिए लगे 'वेलकम पोस्टर', लेकिन तस्वीर में गृह मंत्री नहीं बस नजर आ रही निरमा गर्ल
Amit Shah Welcome Poster By BRS: : केंद्रीय गृह मंत्री के स्वागत में तेलंगाना की सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने हैदराबाद में पोस्टर लगाए हैं लेकिन इसमें ट्विस्ट है.
Amit Shah Welcome Poster By BRS: केंद्रीय गृह मंत्री के स्वागत में हैदराबाद में पोस्टर लगाए गए हैं लेकिन इसमें ट्विस्ट है. इस पोस्टर में कहीं भी गृह मंत्री की तस्वीर नजर नहीं आ रही है. इसमें वाशिंग पाउडर निरमा गर्ल की फोटो लगी हुई है. अमित शाह रविवार (12 मार्च) को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 54वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए.
पोस्टर में निरमा गर्ल के साथ बीजेपी के उन नेताओं के नाम लिखे गए हैं, जो दूसरे दलों से पार्टी में शामिल हुए थे. तेलंगाना की सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने ये पोस्टर लगाए हैं.
पोस्टर में इन नेताओं के नाम
पोस्टर में बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा, नारायण राणे, सुवेंदु अधिकारी, ईश्वरप्पा, ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि के नाम निरमा गर्ल तस्वीर के साथ लिखे गए हैं. ये सभी नेता दूसरे दलों से बीजेपी में शामिल हुए हैं. पोस्टर के ऊपर अंग्रेजी में 'वाशिंग पाउडर निरमा' औऱ नीचे 'वेलकम टू अमित शाह' लिखा गया है.
अमित शाह ने सीआईएसएफ रेजिंग डे परेड में लिया हिस्सा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को हैदराबाद में CISF के 54वें स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए और परेड की सलामी ली. इससे पहले एक ट्वीट में शाह ने सीआईएसएफ भारत की आंतरिक सुरक्षा के स्तंभों में से एक बताया.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सीआईएसएफ को आने वाले दिनों में आधुनिक बनाया जाएगा. इसके लिए तकनीक की मदद ली जाएगी. शाह ने इस दौरान कर्तव्य पथ पर चलते हुए सीआईएसएफ के जवानों के बलिदान को भी याद किया.
एक दिन पहले ही केसीआर की बेटी से पूछताछ
बीआरएस ने अमित शाह पर पोस्टर वार ऐसे समय में किया है जब एक दिन पहले शनिवार (11 मार्च) को ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने तेलंगाना सीएम और बीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के कविता से नई दिल्ली में करीब 9 घंटे पूछताछ की थी. कविता से दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में ईडी ने सवाल जवाब किए थे.
यह भी पढ़ें