नई दिल्ली: कर्नाटक में 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में 4 सीटों पर हारने के बाद बीजेपी हार की वजहों पर मंथन करने की बात कह रही है. पार्टी के वरिष्ट नेता येदियुरप्पा ने कहा है कि वह हार स्वीकार करते हैं और अब नतीजों पर आत्ममंथन करेंगे. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी को मजबूत किया जाएगा. इसके साथ ही बी एस येदियुरप्पा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) ने उपचुनावों को जीतने के लिये धन और बाहुबल का इस्तेमाल किया.


बी एस येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘सच यह है कि इन चुनावों में धन और शराब की बड़ी भूमिका है. कांग्रेस और जद (एस) ने धन और बल का इस्तेमाल कर चुनाव जीता है.’’ बीजेपी ने शिवमोगा लोकसभा सीट पर चुनाव जीता है लेकिन बेल्लारी सीट पर उसे कांग्रेस से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने जामखांडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों में भी जीत हासिल की है.

कांग्रेस की गठबंधन सहयोगी जद (एस) ने मांड्या लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है और रामनगर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की पत्नी अनीता ने चुनाव जीता है. येदियुरप्पा ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस और जद (एस) साजिश रचने में माहिर हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हार के बाद हम चुप नहीं बैठेंगे. हमने सिर्फ बेल्लारी लोकसभा सीट गंवाई है. हम अपने प्रदर्शन पर आत्ममंथन करेंगे जिससे हम 2019 के चुनाव जीत सकें.’’ बी एस येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि हम 22 से 23 लोकसभा सीटें जीतेंगे. मैं जल्द ही कर्नाटक दौरा करूंगा.’’