बेंगलुरू: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कर्नाटक इकाई के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने राज्य के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के आरोपों पर पलटवार किया है. कुमारस्वामी ने दावा किया है कि बीजेपी एक विधायक को रिश्वत देने की कोशिश कर रही है. येदियुरप्पा ने इसके जवाब में कुमारस्वामी से कहा है कि वह ऑफर करने वाले नेता का नाम बताएं. येदियुरप्पा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री इस प्रकार के आरोप लगाने से पहले नामों का खुलासा नहीं करते हैं तो इसे ऐसा देखा जाएगा जैसे वह अपनी ही पार्टी के विधायकों पर संदेह कर रहे हैं.


येदियुरप्पा ने कहा,‘‘हम कह चुके हैं कि हम इस प्रकार की चीजों में शामिल नहीं है...जेडीएस-कांग्रेस के 18-20 विधायक खफा हैं, उनको विश्वास में लीजिए और राज्य के विकास के लिए मिल कर काम कीजिए...राज्य के 70 फीसदी हिस्से में अब तक बारिश नहीं हुई है, भयानक सूखा है, हमें मिल कर काम करना चाहिए, विपक्ष के तौर पर हम भी सहयोग करेंगे, यह हम पहले भी कह चुके हैं.’’


गौरतलब है कि मंगलवार को रामनगर में एक गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कुमारस्वामी ने कहा था कि उनकी सरकार गिराने के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं और कौन इसके पीछे है, वह उसे जानते हैं.


CM कुमारस्वामी का दावा, कर्नाटक में सरकार गिराने का लगातार प्रयास कर रही है बीजेपी


मुख्यमंत्री ने मंगलवार को दावा किया, ''विधायक ने कहा कि पहले बीजेपी के एक नेता ने उन्हें फोन किया. नेता ने कहा कि कल शाम तक सरकार गिरने वाली है. उस नेता ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के 9 विधायक पहले ही हस्ताक्षर कर चुके हैं. नेता ने कहा कि यदि वह (विधायक) सहमत होते हैं तो उनके ठिकाने पर 10 करोड़ रुपये पहुंचा दिए जाएंगे.''