Karnataka: येदियुरप्पा को मिली BJP संसदीय बोर्ड में जगह तो सीएम बोम्मई बोले- 2023 में कर्नाटक में जीत पक्की है
BS Yediyurappa: कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी संसदीय बोर्ड और सीईसी का सदस्य बनाया गया है. इसे लेकर येदियुरप्पा और सीएम बसवराज बोम्मई ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है.
![Karnataka: येदियुरप्पा को मिली BJP संसदीय बोर्ड में जगह तो सीएम बोम्मई बोले- 2023 में कर्नाटक में जीत पक्की है BS Yediyurappa thanks to PM Narendra Modi and other Leaders for making him member of BJP Parliamentary Board and CEC Karnataka: येदियुरप्पा को मिली BJP संसदीय बोर्ड में जगह तो सीएम बोम्मई बोले- 2023 में कर्नाटक में जीत पक्की है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/5ccec9e86f90762bb41cebb408b2ec1c1660738303399488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Politics: कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) को बीजेपी संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) और पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) का सदस्य बनाया गया है. इसके लिए येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को धन्यवाद बोला है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''बीजेपी संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समित में मुझे सेवा का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं. पार्टी के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय में सेवा करना सम्मान की बात है.''
बीएस येदियुरप्पा ने ईमानदारी से जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 2023 में फिर कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनाना है. उन्होंने कहा, ''मैं अपनी आखिरी सांस तक पार्टी के लिए काम करूंगा.''
I thank Prime Minister Shri @narendramodi Ji, Shri @JPNadda Ji and Shri @AmitShah Ji for giving me the opportunity to serve on @BJP4India Parliamentary Board & Central Election Committee. It is an honour to serve on the highest decision-making body of the party.
— B.S.Yediyurappa (@BSYBJP) August 17, 2022
कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बीएस येदियुरप्पा को मिली नई जिम्मेदारी को लेकर खुशी जताई है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''मैं कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य के रूप में पाकर बहुत खुश हूं. कर्नाटक बीजेपी ने अब हाथी शक्ति प्राप्त कर ली है, 2023 में राज्य विधानसभा चुनाव की जीत निश्चित है.''
Thanks to Hon’ble PM @narendramodi Ji & @BJP4indla President @JPNaddaJi for appointing B.S. Yediyurappa Ji as a Member of BJP National Parliamentary Board. This will boost the morale of @BJP4Karnataka Karykartas & rejuvenate them for upcoming 2023 elections. @BSYBJP pic.twitter.com/ZjRrMFSeqx
— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) August 17, 2022
सीएम बसवराज बोम्मई ने भी बीएस येदियुरप्पा को नई जिम्मेदारी मिलने पर ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद बोला है. उन्होंने यह भी लिखा कि इससे कर्नाटक के बीजेपी कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ेगा और 2023 के चुनाव के लिए उनका कायाकल्प करेगा.
इस बार फेरबदल में बीजेपी ने इन्हें दी जिम्मेदारी
बता दें कि बुधवार को बीजेपी ने अपनी केंद्रीय चुनाव समिति में बड़ा फेरबदल करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कमेटी से हटा दिया है. बीजेपी ने इस समिति में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के अलावा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अनुसूचित जाति के नेता सत्यनारायण जटिया, तेलंगाना से आने वाले ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण और बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद सुधा यादव को शामिल किया है.
बीजेपी संसदीय बोर्ड में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया और बीएल संतोष शामिल हैं. कहा जा रहा है कि इकबाल सिंह लालपुरा के जरिये पहली बार किसी सिख नेता को बीजेपी संसदीय बोर्ड में जगह दी गई है. कह जा रहा है कि बीजेपी संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति में फेरबदल राज्यों के चुनाव और 2024 के आम चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर किया गया है.
यह भी पढ़ें
BJP ने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का किया एलान, जानें कौन हुआ बाहर और किसे मिली जगह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)