Karnataka Politics: कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) को बीजेपी संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) और पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) का सदस्य बनाया गया है. इसके लिए येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को धन्यवाद बोला है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''बीजेपी संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समित में मुझे सेवा का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं. पार्टी के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय में सेवा करना सम्मान की बात है.''


बीएस येदियुरप्पा ने ईमानदारी से जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 2023 में फिर कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनाना है. उन्होंने कहा, ''मैं अपनी आखिरी सांस तक पार्टी के लिए काम करूंगा.''



कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बीएस येदियुरप्पा को मिली नई जिम्मेदारी को लेकर खुशी जताई है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''मैं कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य के रूप में पाकर बहुत खुश हूं. कर्नाटक बीजेपी ने अब हाथी शक्ति प्राप्त कर ली है, 2023 में राज्य विधानसभा चुनाव की जीत निश्चित है.''






सीएम बसवराज बोम्मई ने भी बीएस येदियुरप्पा को नई जिम्मेदारी मिलने पर ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद बोला है. उन्होंने यह भी लिखा कि इससे कर्नाटक के बीजेपी कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ेगा और 2023 के चुनाव के लिए उनका कायाकल्प करेगा.





इस बार फेरबदल में बीजेपी ने इन्हें दी जिम्मेदारी


बता दें कि बुधवार को बीजेपी ने अपनी केंद्रीय चुनाव समिति में बड़ा फेरबदल करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कमेटी से हटा दिया है. बीजेपी ने इस समिति में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के अलावा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अनुसूचित जाति के नेता सत्यनारायण जटिया, तेलंगाना से आने वाले ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण और बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद सुधा यादव को शामिल किया है.


बीजेपी संसदीय बोर्ड में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया और बीएल संतोष शामिल हैं. कहा जा रहा है कि इकबाल सिंह लालपुरा के जरिये पहली बार किसी सिख नेता को बीजेपी संसदीय बोर्ड में जगह दी गई है. कह जा रहा है कि बीजेपी संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति में फेरबदल राज्यों के चुनाव और 2024 के आम चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर किया गया है.


यह भी पढ़ें


BJP ने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का किया एलान, जानें कौन हुआ बाहर और किसे मिली जगह?


Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पवन काजल और लखविंदर सिंह राणा ने थामा बीजेपी का हाथ