बीएसफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने दीवाली की पूर्व संध्या पर मोमबत्तियां जलाई, बीएसफ ने गिफ्ट की मिठाई
सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने दीवाली की पूर्व संध्या पर अगरतला के अखौरा-अगरतला इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर मोमबत्तियां भी जलाईं. सीमा सुरक्षा बल ने कार्यक्रम के दौरान को बीजीबी को मिठाईयां भी भेंट की.
नई दिल्लीः देश की रक्षा में सीमा पर तैनात सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान भी उत्साहपूर्वक दीवाली का त्योहार बनाते हैं. सीमा पर तैनात सुरक्षा बल मित्र देशों के सुरक्षा बलों के साथ त्योहार के अवसर पर खुशियां साझा करते हैं. शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश के सुरभा बलों को दीवाली के अवसर पर मिठाई गिफ्ट की.
सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने दीवाली की पूर्व संध्या पर अगरतला के अखौरा-अगरतला इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर मोमबत्तियां भी जलाईं. सीमा सुरक्षा बल ने इस कार्यक्रम के दौरान को बीजीबी के अधिकारियों और जवानों को मिठाईयां गिफ्ट कीं.
Tripura: Personnel of Border Security Force (BSF) and Border Guard Bangladesh (BGB) lit candles at Akhaura-Agartala Integrated Check Post in Agartala, on the eve of #Diwali yesterday. BSF gifted sweets to BGB during the event. pic.twitter.com/w5zwZmUIr5
— ANI (@ANI) November 13, 2020
इससे पहले सीमा सुरक्षा बल के मिजोरम और कछार फ्रंटियर की ओर से भी दीवाली के अवसर पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को मिठाई गिफ्ट की गई.
Sweets were gifted to the Border Guard Bangladesh (BGB) on the occasion of #Diwali by the Border Security Force (BSF) Frontier of Mizoram and Cachar: BSF pic.twitter.com/w1SnlOtFdV
— ANI (@ANI) November 13, 2020
दरअसल, दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच रिश्ते मधुर रहे हैं. दोनो तरफ से विभिन्न त्योहारों को मिलकर मनाते हैं. इसके साथ ही एक-दूसरे को मिठाई भी गिफ्ट करते हैं.
दीवाली जगमग रोशनी का प्रतीक है. यह त्यौहार जीवन को न केवल हर्षोल्लास से भर देता है बल्कि यह सुख-समृद्धि व खुशहाली भी लेकर आता है. दुनियाभर में दीवाली का त्योहार आज मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें
अर्जुन रामपाल से NCB ने करीब 7 घंटे तक पूछताछ की, ड्रग्स को लेकर अभिनेता ने दिया ये बयान
Update: पाकिस्तानी गोलीबारी में 5 जवान शहीद, 6 नागरिकों की मौत, भारत ने दिया माकूल जवाब