जम्मू: गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर में हिंसा फैलाने की पाकिस्तानी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. दरअसल, जम्मू के कठुआ सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तान की एक सुरंग का पता लगाया है. करीब 150 मीटर लंबी इस टनल को शक्करगढ़ से खोदा गया है.


खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद जम्मू में पाकिस्तान से सटी करीब 200 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ इन दिनों एंटी-टनलिंग ऑपरेशन चला रही है ताकि पाकिस्तान की उन सुरंगों का पता लगाया जा सके जिन्हें पाकिस्तान ने आतंकी भेजने के मकसद से खोदा है. सीमा पर जारी इस एंटी-टनलिंग ऑपरेशन के दौरान शनिवार तड़के बीएसएफ के जवानों को जम्मू के कठुआ सेक्टर के पंसर पोस्ट के पास पाकिस्तान के जरिए खोदी गई टनल का पता चला.


पाकिस्तान ने टनल शक्करगढ़ जिले के पाकिस्तानी बॉर्डर आउट पोस्ट अभियाल डोगरा और किंगरे-दे-कोठे के बीचों बीच से खोदी है. बीएसएफ की मानें तो पाकिस्तान के जरिए खोदी गई यह टनल करीब 150 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी है.


गौरतलब है कि जिस पंसर पोस्ट के पास इस पाकिस्तानी टनल का पता चला है, इसी पोस्ट पर जून 2020 में बीएसएफ ने हथियारों को ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. वहीं इसी इलाके में नवंबर 2019 में घुसपैठ की एक साजिश को नाकाम किया था. बीएसएफ अब तक जम्मू में ऐसी 10 सुरंगों का पता लगा चुकी है. वहीं सुरक्षाबलों की ओर से लगातार ऐसे ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर में पुलिस की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी