Pakistani National Arrested: बीएसएफ के जवानों ने शनिवार (22 अप्रैल) को पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर (Ferozepur) सेक्टर में बॉर्डर पार करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने इस बात की जानकारी दी. इससे पहले बीते मार्च के महीने में भी सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया था.


उसकी पहचान पाकिस्तान के खैबर जिले के निवासी के रूप में हुई थी. 9-10 मार्च की दरम्यानी रात को ये पाकिस्तानी घुसपैठिया अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर तीरथ सीमा चौकी पर भारत में दाखिल हुआ. बीएसएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली. शुरुआती पूछताछ में उसने खुद को पाकिस्तान के खैबर जिले का रहने वाला बताया था. एसओपी के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. 


बांग्लादेशी नागरिक को भी किया था गिरफ्तार


बीते महीने तीन दिनों में इस तरह की तीन घटनाएं सामने आई थीं. इससे पहले, एक बांग्लादेशी नागरिक को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने और भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए बीएसएफ ने गिरफ्तार किया था. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया था कि इस व्यक्ति को पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी राजाताल के इलाके से 8 और 9 मार्च की दरम्यानी रात को पकड़ा था.


इसके अलावा गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ चौकी निक्का के पास सीमा पर लगी बाड़ के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया था. शुरुआती पूछताछ में उसने अपना नाम पाकिस्तान के सियालकोट जिले का रहने वाला आमिर रजा बताया था. ये तीनों घटनाएं तीन दिन के दौरान हुई थी. 


पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया था ढेर


वहीं जनवरी के महीने में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गुरदासपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. अधिकारियों ने बताया था कि बीएसएफ की टीम ने एक सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो पाकिस्तान की तरफ से बीएसएफ की बाड़ की ओर आ रहा था. संदिग्ध घुसपैठिए को बीएसएफ जवानों ने वार्निंग दी और फिर उसे मार गिराया.


ये भी पढ़ें- 


ABP C Voter Survey: पुंछ हमले के बाद SCO समिट में पाकिस्तान के साथ कैसा सलूक किया जाना चाहिए? सर्वे में लोगों ने दी राय