अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ कर रहे चीनी नागरिक को BSF ने किया गिरफ्तार, एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ
बीएसएफ के मुताबिक, विभिन्न एजेंसियां उससे कड़ी पूछताछ कर रही हैं और ये जानने की कोशिश कर रही हैं कि उसके भारत में गैर-कानूनी तरीके से दाखिल होने का मकसद क्या है. हालांकि, अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है.
देश में फैली कोरोना महामारी के बीच गुरूवार को बीएसएफ ने एक चीनी नागरिक को गैर-कानूनी तरीके से बांग्लादेश बॉर्डर से भारत में दाखिल होते हुए धर-दबोचा. चीनी नागरिक को पश्चिम बंगाल के मालदा में दाखिल होते हुए पकड़ा गया. देर शाम तक बीएसएफ, पुलिस और इंटेलीजेंस एजेंसियां इस चीनी नागरिक से कड़ी पूछताछ कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए चीनी नागरिक का नाम हान जुनवई (36 साल) है और वह चीन के हबेई प्रांत का रहने वाला है. उसके पास से चीन का पासपोर्ट मिला है जो इसी साल फरवरी में जारी किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, चीनी नागरिक के पास बांग्लादेश का वीजा है.
बीएसएफ के मुताबिक, विभिन्न एजेंसियां उससे कड़ी पूछताछ कर रही हैं और ये जानने की कोशिश कर रही हैं कि उसके भारत में गैर-कानूनी तरीके से दाखिल होने का मकसद क्या है. हालांकि, अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है.
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल का मालदा इलाका बॉर्डर-क्राइम के लिए काफी कुख्यात है. यहां सीमा पार से बड़ी तादाद में नकली करेंसी, ड्रग्स, मवेशियों और हथियारों की स्मगलिंग के अलावा मानव-तस्करी होती है. यही वजह है कि इस इलाके को कभी मिनी-अफगानिस्तान के नाम से भी जाना जाने लगा था. यही वजह है कि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी, एनआईए को मालदा से सटे फरक्का में अपना बेस बनाना पड़ा था.
पिछले चार महीने में ये दूसरी बार है जब गैरकानूनी तरीके से पश्चिम बंगाल में आवाजाही करते हुए चीनी नागरिक धर दबोचे गए हैं. इसी साल मार्च के महीने में दो चीनी नाकरिक फर्जी आधार कार्ड के साथ बागडोगरा एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए गए थे. दोनों ही चीनी नागरिक वीजा समाप्त होने के बावजूद भारत में गैर-कानूनी तरीके से रह रहे थे.