Murshidabad: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जलांगी क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई गुरुवार (24 दिसंबर) की रात को उस समय की गई जब बीएसएफ को इसके बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर छापेमारी की गई जिसमें कमाल हुसैन, शहादत अली और हजरत अली को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक ये सभी आरोपी बांग्लादेश के राजशाही जिले के निवासी हैं.
गिरफ्तार किए गए तीनों बांग्लादेशी नागरिकों को जलांगी थाने की पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है. जब इन आरोपियों को बेरहामपुर अदालत में पेश किया गया तो अदालत ने उन्हें चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस अब इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे भारत में किस मकसद से घुसे थे और क्या उनका कोई और नेटवर्क था.
सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने की कोशिश
बीएसएफ की इस कार्रवाई से सीमा सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है. बांग्लादेशी घुसपैठिए भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे हैं जिससे सुरक्षा एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं. बीएसएफ और पुलिस प्रशासन इन घुसपैठियों के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दुबारा न हों.
इस कार्रवाई से यह साफ होता है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा के उपायों को और भी सख्त किया जा रहा है ताकि घुसपैठ को पूरी तरह से रोका जा सके और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. ये कदम सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और सीमा सुरक्षा बलों को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है.