नई दिल्ली: भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए पिछले 24 घंटों में उसके तीन ड्रोन मार गिराए हैं. पंजाब के फाजिल्का में आज बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया. बता दें कि यह ड्रोन कॉम्पैक्ट ड्रोन थे. इसका मतलब यह हुआ कि इनसे किसी खास टारगेट पर लेजर गाइडेड बम से हमला किया जाना था. पाकिस्तान की इस हरकत को देखते हुए एंटी एयरक्राफ्ट गन से ड्रोन को मार गिराया गया.
सोमवार को इससे पहले राजस्थान के बीकानेर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान का ड्रोन मार गिराया गया था. इससे भी पहले शनिवार को राजस्थान के सीमा क्षेत्र से श्रीगंगानगर में घुसे पाकिस्तान के ड्रोन को सेना के वायु रक्षा विंग द्वारा मार गिराया गया था. शनिवार सुबह भी पाकिस्तान के एक ड्रोन ने राजस्थान सीमा से प्रवेश किया था. BSF के जवानों ने उस पर फायरिंग की तो वह वापिस भागने पर मजबूर हो गया.
बालाकोट में 26 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर किए गए हवाई हमले के बाद से पाकिस्तान की ओर से इस तरह की हरकतें बढ़ गई हैं. 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में वायुसेना का मिग 21 बाइसन क्रैश हो गया था, क्रैश होने से पहले मिग ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया था.
यह भी देखें