अटारी-वाघा बॉर्डर पर BSF का म्यूजिकल परफॉर्मेंस, 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' गीत जीत लेगा आपका दिल
कोरोना संक्रमण को देखते हुए अटारी वाघा बॉर्डर पर बिना दर्शकों के बीटिंग रिट्रीन सेरेमनी हुई. शाम में बीएसएफ के बैंड ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस दिया.
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अटारी वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी पर कोरोना का असर देखने को मिला. बिना दर्शकों के ही रिट्रीट सेरेमनी हुई. बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते बीएसफ ने मार्च महीने में ही इस बात का एलान कर दिया था कि ये सेरेमनी बिना दर्शकों के होगी.
भले ही देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हों लेकिन अटारी वाघा बॉर्डर पर जवानों के उत्साह और देशभक्ति के जज्बे में कोई कमी नहीं आई है. रिट्रीट सेरेमनी के दौरान उनकी चाल में हौसले और स्वाभिमान की झलक साफ दिखाई पड़ती है.
#WATCH As part of the ongoing celebration of the 74th Independence Day, the Border Security Force (BSF) Band gave a musical performance at the Attari-Wagah border on the eve of #IndependenceDay. pic.twitter.com/zbO1wBwKiV
— ANI (@ANI) August 14, 2020
वहीं शुक्रवार की शाम अटारी-वाधा बॉर्डर पर बीएसएफ के बैंड ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस दिया. इस दौरान बीएसएफ के जवान ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ गीत गाया. बीएसएफ जवान की इस सुरीली आवाज की तारीफ हो रही है. ये गीत अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का है. ये फिल्म पिछले साल आई थी. इस फिल्म का ये गीत देशभक्ति की भावना से भरा हुआ है. कोरोना संक्रमण को लेकर म्यूजिकल बैंड के जवानों ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था.