नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अटारी वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी पर कोरोना का असर देखने को मिला. बिना दर्शकों के ही रिट्रीट सेरेमनी हुई. बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते बीएसफ ने मार्च महीने में ही इस बात का एलान कर दिया था कि ये सेरेमनी बिना दर्शकों के होगी.
भले ही देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हों लेकिन अटारी वाघा बॉर्डर पर जवानों के उत्साह और देशभक्ति के जज्बे में कोई कमी नहीं आई है. रिट्रीट सेरेमनी के दौरान उनकी चाल में हौसले और स्वाभिमान की झलक साफ दिखाई पड़ती है.
वहीं शुक्रवार की शाम अटारी-वाधा बॉर्डर पर बीएसएफ के बैंड ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस दिया. इस दौरान बीएसएफ के जवान ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ गीत गाया. बीएसएफ जवान की इस सुरीली आवाज की तारीफ हो रही है. ये गीत अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का है. ये फिल्म पिछले साल आई थी. इस फिल्म का ये गीत देशभक्ति की भावना से भरा हुआ है. कोरोना संक्रमण को लेकर म्यूजिकल बैंड के जवानों ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था.