बांग्लादेश सीमा पर BSF ने पकड़े तस्करी हो रहे 73 जानवर, जब्त किए 125 किलो Human Hair
BSF: 28 अप्रैल को गश्त के दौरान मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स पर तस्करी हो रहे बालों को जब्त किया गया है. वहीं मेघालय की ही जयंतिया हिल्स पर तस्करी होने वाले 73 जानवरों को भी बीएसएफ ने रेस्क्यू किया है.
![बांग्लादेश सीमा पर BSF ने पकड़े तस्करी हो रहे 73 जानवर, जब्त किए 125 किलो Human Hair BSF caught 73 animals being smuggled on Bangladesh border seized 125 kg human hair बांग्लादेश सीमा पर BSF ने पकड़े तस्करी हो रहे 73 जानवर, जब्त किए 125 किलो Human Hair](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/65a5abd9fb692180e3ded67d6d9d571e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) को गुरुवार 28 अप्रैल को मेघालय में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल उन्होंने गश्त के दौरान भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मानव बालों (human hair) की बड़ी खेप पकड़ी है. इसके साथ ही उन्होंने अंतरारष्ट्रीय सीमा पर बड़ी मात्रा में तस्करी हो रहे पशुओं को भी रिकवर किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 28 अप्रैल को गश्त के दौरान भारत के राज्य मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स पर तस्करी हो रहे बालों को जब्त किया गया है. हालांकि तस्करों की गिरफ्तारी के बारे में सुरक्षा एजेंसी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है. वहीं मेघालय की ही जयंतिया हिल्स पर तस्करी होने वाले 73 जानवरों को भी बीएसएफ ने रेस्क्यू किया है.
Troops of BSF Meghalaya on 28th April, seized 125 kg of human hair meant to be smuggled to Bangladesh from the International Border of East Khasi Hills, Meghalaya. BSF also rescued 73 cattle from the International Border of East Jaintia Hills in Meghalaya. pic.twitter.com/sbCQ2eUWrs
— ANI (@ANI) April 29, 2022
Patiala Violence: 'पटियाला में हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण', बोले सीएम भगवंत मान, आईजी ने कहा- अफवाहों की वजह से हुई घटना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)