कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों की एक जोड़ी को पकड़ा है, जिनकी बांग्लादेश से तस्करी की जा रही थी. 14 लाख से अधिक की कीमत वाले इन टूकेन बर्ड्स को फिलहाल कोलकाता के अलीपॉर चिड़ियाघर में रखा गया है.


 बीएसएफ ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा है कि उसके जवानों ने खुफिया जानकारी के आधार पर अंगरेल फॉरेस्ट एरिया के हलदर पारा गांव में एक स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के दौरान इन पक्षियों को बरामद किया. हालांकि, तस्कर इस दौरान जंगल में भाग गए.


पिंजरे को फेंक भागे तस्कर


स्टेटमेंट के अनुसार, " बीएसएफ की ऑपरेशनल पार्टी ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को फॉरेस्ट एरिया में बांस की झाड़ियों के पीछे छिपे हुए देखा. जब उन्होंने बीएसएफ पार्टी को अपनी तरफ आते देखा, तो वे अचानक हाथ में एक पिंजरे को लेकर भारतीय सीमा की ओर भागे और पिंजरे को फॉरेस्ट एरिया में ही फेंक दिया. घने जंगल के कारण वे लोग भागने में सफल रहे.


इस दौरान बरामद किया गया कील-बिल्ड टूकेन, जो कि सल्फर-ब्रेस्टेड टूकेन या रेनबो- बिल्ड टूकेन के रूप में भी जाना जाता है, टूकेन फैमली का एक कलरफुल लैटिन अमेरिकी मेंबर है. यह बेलीज का राष्ट्रीय पक्षी भी है. यह प्रजाति दक्षिणी मैक्सिको से कोलंबिया तक ट्रोपिकल जंगल्स में पाई जाती है.


सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का 1965 में गठन किया गया था. यह भारतीय सीमा की पहली पंक्ति के रूप में घुसपैठ, तस्करी और संभावित सैन्य आक्रमण से रक्षा करता है.


 यह भी पढ़ें-


सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में प्रशांत भूषण को माना दोषी, 20 अगस्त को होगी सजा पर सुनवाई


जम्मू-कश्मीर के नौगाम में आतंकी हमला, पुलिस के दो जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी