Gujarat: BSF ने गुजरात के भुज में दो पाकिस्तानी मछुआरे को दबोचा, चार नाव भी जब्त
बीएसएफ की प्रेस रिलीज के अनुसार 26 मई को सुबह साढ़े 8 बजे गश्ती दल ने हरामी नाला एरिया में गश्त करते हुए क्षैतिज चैनल के पास कुछ पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नावों की हरकत देखी.BSF Bhuj patrol
![Gujarat: BSF ने गुजरात के भुज में दो पाकिस्तानी मछुआरे को दबोचा, चार नाव भी जब्त BSF caught two Pakistani fishermen on Harami Nala also seized four boats Gujarat: BSF ने गुजरात के भुज में दो पाकिस्तानी मछुआरे को दबोचा, चार नाव भी जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/e7ba2943ea0b493b9cc114ae4bac280c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSF Arrested Pakistani Fishermans: गुजरात के भुज जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मछली पकड़ने वाली एक पाकिस्तानी नौका (Pakistani Boat) जब्त की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई. एक आधिकारिक विज्ञप्ति ने गुरुवार 26 मई को बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने हरामी नाला एरिया (Harami Nala Area) में गश्त करते हुए हरामी नाला के क्षैतिज चैनल के पास कुछ पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नावों की हरकत देखी.
ऐसे में गश्ती दल मौके पर पहुंचा और वहां दो पाकिस्तानी मछुआरों को धरदबोचा. इसमें उसने चार पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नावों को भी जब्त कर लिया. जब्त की गई नावों की जब तलाशी ली गई तो वहां नौकाओं से मछली, मछली पकड़ने के जाल और मछली पकड़ने के उपकरण के अलावा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
Today at 8:30am, BSF Bhuj patrol, patrolling in general area Harami Nala observed movement of some Pakistani fishing boats near-horizontal channel of Harami Nala. Patrol party seized 4 country-made Pak fishing boats & apprehended 2 Pakistani fishermen: BSF Gujarat Frontier PRO pic.twitter.com/3BWq10mYqA
— ANI (@ANI) May 26, 2022
इसके अलावा बुधवार को भी इस इलाके में बीएसएफ की एक पेट्रोल पार्टी ने हरामी नाला क्रीक क्षेत्र में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय हिस्से में नाव को देखा. बल ने कहा कि नाव से मछली पकड़ने के जाल और उपकरण के अलावा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. इसमें कहा गया है कि नाव मिलने के बाद इलाके की गहन तलाशी शुरू की गई. वहीं बीएसएफ ने कहा कि इसकी प्रबल संभावना है कि मछुआरे और उनकी नावें संभवत: उच्च समुद्री ज्वार और तेज हवाओं के कारण भारतीय सीमा में बहकर आ गई हों.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)