BSF Shoots Pakistani Drone In Tarn Taran:  पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर पाकिस्तान की ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की साजिश को नाकाम कर दिया. पंजाब की भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र के अंदर घुसपैठ की कोशिश कर रहे, एक पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों ने गोलीबारी कर खदेड़ दिया. 


पंजाब की भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे तरन तारन जिले के गांव कालिया में, देर रात ड्रोन की हरकत दिखाई देने पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन पर 7 राउंड फायर किए. इसके साथ ही बीएसएफ के जवानों ने इलाके में सर्च अभियान भी शुरू किया है. बता दें कि ऐसा पिछले कुछ दिनों में दूसरी बार है, जब पाकिस्तान की ओर से की गई ड्रोन घुसपैठ की कोशिश को जवानों ने पूरी तरह से नाकाम किया है.


3 जनवरी को भी जवानों ने खदेड़ा था ड्रोन को


फिलहाल पूरे इलाके में जवानों के तरफ से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि बीते 3 जनवरी को भी रात करीब 11 बजे कालिया गांव के ही अधीन आते पिलर नंबर 146/14 के जरिए पाकिस्तानी ड्रोन के तरफ से दस्तक दिए जाने की आवाज सुनाई दी थी. तब इस ड्रोन की आवाज सुनते हुए सरहद पर तैनात बीएसएफ जवानों ने 15 राउंड फायरिंग करते हुए ड्रोन को खदेड़ दिया था.


इससे पहले भी इन जगहों पर दिखा है ड्रोन


भारत-पाक सरहद पर तरनतारन में 3 दिसंबर को रात के 11 बजे ड्रान की मूवमेंट देखने को मिली थी. सरहद पर 103 बटालियन के जवान तैनात थे. आवाज सुनते ही उन्होंने फायर करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद आवाजें आनी बंद हो गई थी. रात को सर्च ऑपरेशन में कुछ नहीं मिला था. सुबह पूरे एरिया में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. 


जिसमें खेतों में गिरे ड्रोन को ढूंढ लिया गया था. ड्रोन के साथ हेरोइन की खेप भी बरामद की गई थी, जो ड्रोन के साथ ही बांधी गई थी. सुरक्षाबलों ने ड्रोन के साथ 3 किलो हेरोइन बरामद किया था. सुरक्षाबलों ने ये ऑपरेशन 3 दिसंबर को किया था. डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की थी.


हेरोइन की यह खेप एक पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए भेजी गई थी. बयान में कहा गया था कि खेप बरामद करने आए तीन से चार संदिग्धों की हरकतों को देखकर बीएसएफ के जवानों ने गोली चलाई थी, लेकिन वो भागने में सफल हो गए थे. बीएसएफ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि 2 दिसंबर को पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की आवाज सुनी थी. 


15 नवंबर को दिखा था पाकिस्तानी ड्रोन


इससे पहले 15 नवंबर को भारत-पाकिस्तान की सीमा पर ड्रोन देखा गया था. पंजाब के पठानकोट में बामियाल सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने एक ड्रोन को सीमा के पास मंडराते हुए देखा था. बीएसएफ के जवानों की फायरिंग के बाद उसे पाकिस्तान की ओर वापस भागना पड़ा था. 


फिरोजपुर में भी दिखा था ड्रोन


वहीं 9 नवंबर को फिरोजपुर में जगदीश चौकी के पास ड्रोन की एक्टिविटी देखी गई थी. इसके बाद बीएसएफ ने ड्रोन के ऊपर फायरिंग की और कई उल्लू बॉम्ब भी चलाए गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया. वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ और पंजाब पुलिस को खेत में पड़ा हुआ एक बड़ा ड्रोन बरामद हुआ था.




ये भी पढ़ें: Nepal Plane Crash LIVE: नेपाल प्लेन हादसे में मारे गए लोगों की होगी डीएनए सैंपलिंग, 20 शवों की हो चुकी है पहचान