जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा पर लगातार बढ़ती तनातनी के बीच सीमा सुरक्षा बल के डीजी ने जम्मू में पाकिस्तान से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया. इस दौरे के दौरान बीएसएफ डीजी को सीमा पर चल रहे विकास कार्यों और इन विकास कार्यों को पूरा करने में आ रही दिक्कतों से भी अवगत कराया गया.


सीमा सुरक्षा बल के डायरेक्टर जनरल एसएस देसवाल 30 और 31 मई को अपने 2 दिन के जम्मू के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जम्मू में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा कर वहां मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के तहत सीमा के प्रबंधन की जटिलताएं देखीं. इस दौरे के दौरान उन्होंने सीमा वर्चस्व की योजनाओं की भी समीक्षा की.


भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के डीजी ने सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा भी किया और वहां तैनात कमांडरों और पुलिस अधिकारियों से सीमा वर्चस्व और अन्य सुरक्षा उपायों के अपनाए जाने पर भी चर्चा की.


इस दौरे के दौरान बीएसएफ के अधिकारियों ने सीमा पर चल रहे निर्माणाधीन कार्यों से उन्हें अवगत कराया और इन कार्यों को करते हुए आ रही दिक्कतों के बारे में भी जानकारी दी.


अपने दौरे के दौरान बीएसएफ के डीजी ने वहां तैनात जवानों और अधिकारियों से बात की और उन्हें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने को कहा. इसी दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा को ग्रीन बॉर्डर बनाने के लिए बीएसएफ के डीजी ने कुछ पौधे भी लगाए.


बीएसएफ के डीजी ने सीमा में लड़ी-तार के उस तरफ भारतीय किसानों को उनके खेतों में जाने की बात पर भी जोर दिया और साथ ही यह भी कहा कि इन किसानों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए.


जासूसी के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारी, 24 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश