नई दिल्लीः इस साल गणतंत्र दिवस पर बीटिंग द रिट्रीट के मौके पर वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजर्स को मिठाई नहीं खिलाई. हर साल ये परंपरा रही है कि बीटिंग द रिट्रीट के मौके बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान पाकिस्‍तानी सेना को मिठाई देते हैं लेकिन इस बार पाकिस्तानी सिपाहियों का मुंह मीठा नहीं कराया गया. एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे सीज़फायर उल्लंघन को इसकी मुख्य वजह बताया जा रहा है.


बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बलों के बीच सालों से खास मौकों पर मिठाइयों के लेनदेन की परंपरा चली आ रही है. हालांकि इस बार ये परंपरा पूरी नहीं हो सकी. तनाव की वजह से इस बार पाकिस्तान को भारत की तरफ से मिठाई नहीं दी गई. 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान के खिलाफ बीएसएफ का गुस्सा देखने को मिला.


 


अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट परेड के बाद बीएसएफ के डीजी के के शर्मा ने कहा कि ‘खराब माहौल की वजह से पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ इस बार मिठाई का लेनदेन नहीं किया गया है.’ हालांकि उन्होंने कहा कि ‘आने वाले समय में मिठाई बांटने की पुरानी परंपरा फिर से शुरू होने की संभावना है.’ इस बार हमने मिठाई नहीं दी, जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह सीजफायर उल्‍लंघन है.


पिछले काफी समय से पाकिस्तान की ओर से सीमा पर सीजफायर के उल्लंघन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में कई भारतीय सैनिक शहीद भी हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी के चलते बीएसएफ ने यह फैसला लिया है.


अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रीट्रीट
आज 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रीट्रीट समारोह आयोजित हुआ, दोनों देशों के जवानों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन इस कार्यक्रम के दौरान किया.