नई दिल्ली: पाकिस्तान में भले ही निज़ाम बदल गया हो लेकिन मिज़ाज में कोई बदलाव नहीं आया है. सेना और आतंकियों के बीच गठजोड़ भारत के खिलाफ लगातार साजिश में लगा हुआ है. आज रिटायर हो रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) केके शर्मा ने हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान 'और एग्रेसिव' हुआ है.


उन्होंने बीएसएफ के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की बर्बर हत्या को लेकर कहा कि उसे पाकिस्तान ‌की बॉर्डर एक्शन ‌टीम (BAT) अगवा करके अपनी सीमा में ले गई थी. बाद में बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को सीमा के पास छोड़ दिया. डीजी‌ के मुताबिक, इस‌ घटना‌‌ के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर बसे गांवों को इस डर से खाली कर दिया था कि कहीं भारत की तरफ से इसका बदला ना लिया जाए.


बीएसएफ डीजी‌ केके शर्मा ने शुक्रवार को राजधानी ‌दिल्ली में अपनी फेयरवेल-प्रेस‌ कांफ्रेंस में कहा, ''ये पहली बार था कि पाकिस्तान की बैट ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर किसी घटना को अंजाम दिया था. इससे पहले तक ये बैट टीम सिर्फ एलओसी ‌पर‌ सक्रिय रहती थी.'' पाकिस्तान की बैट टीम भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत करने के लिए बदनाम रही है.


In Depth: सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल बाद सरहद पर कितने बदले हालात?


महानिदेशक ने बीएसएफ मुख्यालय में कहा, "इमरान खान के पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद सीमा पर कोई बदलाव नहीं आया है और उसके बाद यह घटना हुई है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई."


केके शर्मा पिछले दो सालों से बीएसएफ की कमान संभाल रहे थे. के के शर्मा के मुताबिक, शहीद हुए जवान नरेंद्र सिंह की शहादत का बदला एलओसी पर सेना ले चुकी है. हालांकि ‌ये बदला कब और कैसे लिया ‌गया‌ इस पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. इसी तरह का दावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी किया है.


आपको बता दें कि इसी महीने की 18 तारीख को इंटरनेशनल बाउंड्री (आईबी) पर गस्त के दौरान जवान नरेंद्र सिंह ‌को अगवा कर हत्या कर दी ‌गई‌ थी. हालांकि ‌पाकिस्तान ने इस घटना में हाथ होने‌ से इनकार किया था.


बीएसएफ जवान की बर्बरतापूर्ण ‌हत्या (और बुरहान वानी के पोस्टल‌ स्टैंप को लेकर) के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान ‌के साथ बातचीत रद्द कर दी थी. यूएन में विदेश मंत्री सुषमा ‌स्वराज की पाकिस्तानी विदेश मंत्री से संभावित मीटिंग भी कैंसिल कर दी गई थी.


हमारे जवानों ने सीमा पर कुछ किया है, अगले कुछ दिनों में आपको पता चलेगा: राजनाथ सिंह