पाकिस्तान के विदेश सचिव सुहैल महमूद ने दिल्ली के जामा मस्जिद में नमाज़ अदा की, सीमा पर बंटी मिठाईयां
देशभर में आज ईद उल फित्र का त्योहार मनाया जा रहा है. लोगों ने सबसे पहले आज अपने नजदीकी मस्जिद पर जाकर ईद की नमाज अदा की. इसके बाद सभी एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं.
नई दिल्लीः ईद की खुशी में न सिर्फ नागरिक बल्कि जवान भी जश्न में डूबे हुए हैं. भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात जवानों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ईद की बधाई दी. सिलीगुड़ी के पास सीमा पर तैनात भारतीय और बांग्लादेशी जवानों ने एक दूसरे देशों के जवानों को मिठाइयां खिलाई.
ईद के मौके पर पाकिस्तानी विदेश सचिव सुहैल महमूद दिल्ली पहुंचे और जामा मस्जिद में नमाज अदा की. कूटनीतिक सूत्रों के मुताबिक सुहैल महमूद अपने निजी यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. महमूद भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके हैं. वह कल सुबह अपने वतन इस्लामाबाद लौट जाएंगे.
महमूद को पाकिस्तानी सरकार ने अप्रैल 2019 में विदेश सचिव बनाया है. हालांकि सुहैल महमूद का परिवार अभी भरत में ही रह रहा है क्योंकि उनके बच्चे अभी यहां पढ़ाई कर रहे हैं.
सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि नामाज अदा करने पहुंचे महमूद ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनके साथ कोई और बातचीत नहीं हुई.
IN PICS: देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है ईद, लोग गले मिल एक-दूसरे को दे रहे हैं बधाई
भोपाल में लोगों ने मनाया ईद का जश्न, अदा की नमाज