जम्मू: बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम कर दिया. इस सेक्टर में सीजफायर का दो बार उल्लंघन भी हुआ. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्यूटी पर तैनात जवानों पर हमले को नाकाम कर दिया.


उन्होंने कहा कि आठ बजकर 45 मिनट पर उंची नीची जमीन का फायदा उठाते हुए हथियारों से लैस आतंकवादी पाकिस्तानी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पहुंच गये. जिसके बाद आतंकवादियों ने बीएसएफ के जवानों पर अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी की.


सतर्क जवानों की गोलीबारी ने न केवल आतंकवादियों की गोलीबारी को दबा दिया बल्कि उन्हें वापस लौटने पर भी मजबूर कर दिया. इससे पहले सोमवार छह फरवरी को सांबा सेक्टर में संघषर्विराम उल्लंघन की दो घटनाएं हुईं.