BSF Found Pakistani Ballon In Firozpur: फिरोजपुर के गुरुहसहाय में बहादुर के सीमा चौकी के पास तैनात बीएसएफ की 160वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार (26 नवंबर) को एक पाकिस्तानी गुब्बारा  को बरामद किया. 


पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद 


सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला एक पाकिस्तानी गुब्बारा शनिवार को बरामद किया. यह जानकारी अधिकारियों दी है. 


बीएसएफ जवान लगातार उनके इरादों को कर रहे नेस्तनाबूद


देखने पर पता चला कि यह पाकिस्तानी गुब्बारा है. उन्होंने बताया कि भारतीय सीमा पर बीएसएफ के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं. सर्दी के मौसम के दौरान धुंध की आड़ में देश विरोधी तत्व अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश में लगे रहते हैं. वहीं सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान उनके इरादों को नेस्तनाबूत कर रहे हैं.  


अधिकारियों ने दी जानकारी 


उन्होंने बताया कि बीएसएफ की 160वीं बटालियन के जवानों ने गुरुहरसहाय में बहादुर के सीमा चौकी के पास यह गुब्बारा बरामद किया. अधिकारियों के अनुसार, 10 रुपये का एक पाकिस्तानी नोट और एक कागज पर मोबाइल नंबर लिखा गुब्बारे में गुंथा हुआ था. बीएसएफ के जवानों ने इसे पकड़ लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि मोबाइल नंबर किसका है.


फिर पाक ने दोहराया अपना नापाक इरादा


इससे पहले 8 अक्टूबर को भी बीएसफ के जवानों ने सीमा के पास से एक संदिग्ध गुब्बारा बरामद किया था. विमान के आकार के इस गुब्बारे पर 'आई लव पाकिस्तान' संदेश लिखा था. ये जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी थी. पुलिस ने बताया था की पीले रंग के गुब्बारे पर उर्दू और अंग्रेजी में मैसेज लिखा हुआ था. गुब्बारे को आगे जांच के लिए पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया गया था. ये गुब्बारे पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर के पास कठुआ जिले के चाम बाग इलाके के पास से इस गुब्बारे को जब्त किया था. संदिग्ध गुब्बारा मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आस-पास के इलाके में तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. 


ये भी पढ़ें:  Punjab News: तरन तारन में भारत-पाक सीमा के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा