जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों का सफाया कर रही है. अब इसी कड़ी में 8 नवंबर यानी आज सवेरे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ( बीएसएफ) ने  बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक आतंकवादी को मार गिराया. बीएसएफ ने मारे गए आतंकी के शेष समूह को भी पीछे धकेल दिया. हालांकि इस मुठभेड़ में बीएसएफ कांस्टेबल सुदीप कुमार को भी प्राणों का बलिदान देना पड़ा.


1 AK-47 भी बरामद


वहीं बीएसएफ ने बयान जारी कर बताया है कि, 7 नवंबर की देर रात माछिल सेक्टर में एलओसी की बाड़ के पास गश्त कर रही पार्टी को अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध चाल का पता चला था. ये आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद बीएसफ जवानों ने आतकंवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकी का सफाया कर दिया और बाकी को पीछे जाने पर मजबूर कर दिया. आतंकी के पास से बीएसफ ने 1 एके-47 और 2 बैग बरामद किए हैं.


ये भी पढ़ें

गुजरात को पीएम मोदी का तोहफा, भावनगर और सूरत के बीच समंदर में फेरी सेवा की शुरुआत

अमेरिका की नई उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बारे में 25 बड़ी बातें, पढ़ें अटार्नी जनरल से वाइस प्रेसिडेंट का सफर