पाकिस्तान की नापाक करतूत का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, इंटरनेशनल सीमा पर BSF ने ड्रोन मार गिराया
पाकिस्तान की एक और नापाक करतूत का भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. सोमवार की रात एक पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय जवानों ने मार गिराया.
जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर सोमवार की रात जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. जम्मू के अर्निया बेल्ट में इस ड्रोन को मार गिराया गया है. इस बारे में जानकारी अधिकारियों ने दी है. मामले की आगे जांच जारी है.
घटना के बारे में बताते हुए आईजी बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर एन एस जामवाल ने बताया कि यह एक बिना कैमरे के ड्रोन की तरह उड़ने वाली वस्तु है. उन्होंने कहा, "हम इसकी जांच कर रहे हैं."
इसके साथ ही सोमवार को एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. एनकाउंटर की शुरुआत तब हुई जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों के पेट्रोलिंग दस्ते पर अनंतनाग जिले में खुली फायरिंग की. एनकाउंटर में एक जवान के भी घायल होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. यहां पूरी नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तान: महिला मंत्री ने पीएम इमरान खान की जमकर तारीफ की, मुस्कुराहट को बताया कातिल
कोरोना वायरस संकट: चीन के वुहान से भारतीय नागरिकों की निकासी योजना पर काम शुरू