देवरिया: पुंछ में शहीद होनेवाले बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर यूपी के देवरिया के रहनेवाले थे. प्रेम सागर की शहादत की खबर मिलते ही देवरिया में उनके गांव में मातम छा गया है. कल पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में भारत के दो जवान शहीद हो गए थे.
बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर सरहद पर देश की रक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे थे लेकिन सरहद से दूर उनका परिवार पूरी तरह उन पर निर्भर था. यूपी के देवरिया के टीकमपार गांव में रहने वाले इस परिवार को जैसे ही ये खबर मिली की प्रेम सागर शहीद हो गए हैं उनकी मानो दुनिया उजड़ गई.
शहीद प्रेम सागर के दो बेटे और दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है लेकिन बाकी बच्चों की पढ़ाई और दूसरी जिम्मेदारियां बाकी हैं. प्रेम सागर के छोटे भाई दयाशंकर भी बीएसएफ में हैं.
शहीद प्रेम सागर बीएसएफ की 200वीं बटालियन में तैनात थे. 1994 में वो बीएसएफ में भर्ती हुए. पिछले तीन साल से जम्मू के सांबा में तैनात थे. दयाशंकर का कहना है कि उन्हें अपने भाई की शहादत पर गर्व है, लेकिन सरकार को उनके परिवार के बारे में सोचना चाहिए. शहीद प्रेम सागर के छोटे भाई दयाशंकर का कहना है कि सरकार को इसे काफी गंभीरता से लेना चाहिए. जो जवान शहीद हो रहे हैं बॉर्डर में उनके बारे में सोचना चाहिए.
बता दें कि कल पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में भारत के दो जवान शहीद हो गए हैं. इस हमले के बाद पाक की बॉर्डर एक्शन टीम यानी BAT ने जवानों के शव के साथ बर्बरता भी की. जानकारी के मुताबिक बैट की टीम एलओसी से 200 मीटर अंदर आकर इस कायराना हरकत को अंजाम दिया. बैट की टीम ने छुपकर हमला किया और भाग गई.
यह भी पढ़ें-
नाराज़ शहीद परमजीत के परिवार ने पूछा- ‘पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं दे रही है सरकार’
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की साजिश को जानने ग्राउंड जीरो पर पहुंची ABP न्यूज़ की टीम
पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक की ही तरह एक बड़ी सर्जरी की जरूरत
भारत का पाक को करारा जवाब, पुंछ हमले में शामिल पोस्ट को तबाह किया- सूत्र
भारतीय सैनिकों पर घात लगाकर हमला करने के लिए कुख्यात है ‘BAT’
शहीद प्रेम सागर के परिवार की अपील, ‘शहीद जवानें के बारे में गंभीरता से सोचे सरकार’
एबीपी न्यूज़
Updated at:
02 May 2017 07:36 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -