जम्मू: पाकिस्तान हर वक्त भारत के खिलाफ साजिश रचने की फिराक में रहता है. अब सर्दी के परवान चढ़ते ही पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को कामयाब करने की तैयारी में जुट गया है. अब पाकिस्तानी आतंकी बर्फ गिरने से पहले भारतीय सीमा में घुसने की साजिश रचने लगे हैं. लेकिन पाकिस्तान की इस नापाक साजिश को विफल करने के लिए बीएसएफ ने भी कमर कस ली है और सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है.


बुधवार देर शाम पाकिस्तान ने जम्मू के पुंछ और कठुआ सेक्टर में गोलीबारी की. पाकिस्तान ने यह गोलीबारी सीमा पर तैनात जवानों और सीमा के साथ सटे गांव में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर की. जम्मू में सुरक्षा एजेंसियो की माने तो उत्तर भारत में बर्फ़बारी से पहले पाकिस्तान बड़ी तादाद में आतंकियों की घुसपैठ करवाना चाहता है ताकि वो जम्मू कश्मीर में अपने नापाक मंसूबो को अंजाम दे सकें. पाकिस्तान यह गोलीबारी सीमा पर तैनात जवानों के ध्यान को भटकाने के लिए करता है ताकि वो इस गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ करवा सके. लेकिन पाकिस्तान की इस नापाक साजिश से वाकिफ बीएसएफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है.


सुरक्षा एजेंसियो की मानें तो ठंड के इस मौसम में पाकिस्तान सीमा पर बदलते मौसम से मिल रहे प्राकृतिक समर्थन का इस्तेमाल कर आतंकियों की घुसपैठ करवाने की फ़िराक में है. दरअसल, इस समय दिन छोटे होते है और अंधेरा जल्दी पड़ जाता है जिसका सीधा लाभ घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकियों को मिलता है. साथ ही सर्दी और कोहरे का सीधा और प्राकृतिक समर्थन भी घुसपैठ को आसान बनता है. इस वजह से बीएसएफ ने एक्स्ट्रा तैयारी की है जिससे इन घुसपैठियों को किसी भी सूरत में भारतीय सीमा में घुसने नहीं दिया जाए.


बीएसएफ ने इसके लिए सीमा पर अलर्ट के बाद सीमा से सटे इलाकों में एरिया डोमिनेशन भी शुरू कर दी है. यहां बीएसएफ के जवान न केवल पाकिस्तान की हर हरकत पर नज़र रखते है बल्कि सीमा से सटे इलाकों पर भी इन जवानों की पूरी नजर रहती है. इन जवानों की पूरी कोशिश रहती है कि रात के अंधरे, विपरीत मौसम और धुंध की आड़ में कोई पाकिस्तानी घुसपैठिया भारतीय सरहद में ना आ जाए.


गौरतलब है कि इस साल पाकिस्तान अब तक 2300 से अधिक बार सीमा पर युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है जबकि यह आंकड़ा पिछले साल 860 था. ऐसे में साफ है कि पाकिस्तान अपनी गलतियों से सीख नहीं ले रहा है और वह अपने नापाक मंसूबों को सफल करना चाहता है, लेकिन किसी भी ऐसी कोशिशों को विफल करने के लिए भारतीय सेना और बीएसएफ वहां मुस्तैद है.


हिंदुस्तान का 'अमित' अध्याय: गृह मंत्रालय का 'सरदार', बड़ा ही असरदार


भारत के विरोध के माना चीन, अब किसी भी देश की सीमा में जहाज भेजने से पहले लेगा परमिशन