Bharat Darshan Tour: कश्मीर से चला छात्रों का कारवां, मुंबई की करेगा सैर, BSF की मुहीम
Bharat Darshan : बीएसएफ की इस अनूठी मुहिम का नाम 'भारत दर्शन' है. BSF का मकसद है, कश्मीरी नौजवानों को अपने देश की विभिन्न संस्कृतियों, रीति-रिवाजों और लोकाचारों से परिचित कराना.
Bharat Darshan Tour : सीमा सुरक्षा बल (BSF) जम्मू-कश्मीर में सीमाओं पर किसी भी घटना का सामना करने के लिए तैयार है. वहीं अपनी संस्कृति, रीति रिवाजों से पहचान कराने के लिए बीएसएफ ने एक अनूठी मुहिम भी चला रखी है. बीएसएफ की इस मुहिम का नाम ‘भारत दर्शन’ है. इसके तहत बीएसएफ कश्मीरी छात्रों को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सैर कराएगी.
आईजी बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर अशोक यादव ने भारत दर्शन पर रवाना करने के लिए युवा कश्मीरी छात्रों को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह दौरा शैक्षिक दौरों पर सीमावर्ती क्षेत्रों से छात्रों को भेजने के भारत सरकार के सिविक एक्शन प्रोग्राम का हिस्सा है. विभिन्न स्कूलों के 29 कश्मीरी छात्रों (लड़कियां- 07, लड़के- 22) और कश्मीर घाटी के एक शिक्षक का यह दल शैक्षिक-सह-प्रेरक भारत दर्शन यात्रा के लिए मुंबई रवाना किया गया है.
यह समूह कहां- कहां करेगा दौरा
7 दिनों के दौरे पर यह समूह मुंबई और उसके आसपास के सभी प्रमुख पर्यटक आकर्षणों का दौरा करेगा, जैसे गेटवे ऑफ इंडिया, नेहरू साइंस सेंटर, मरीन ड्राइव, जहांगीर आर्ट गैलरी, हाजी अली दरगाह, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र आदि. साथ ही ये घाटी से प्यार और शांति का संदेश भी देंगे. सीमावर्ती समुदायों और युवाओं के साथ जुड़ने के अपने प्रयासों के तहत, बीएसएफ कश्मीर ने अब तक कई भारत दर्शन दौरों के माध्यम से कश्मीर घाटी के दूरदराज के इलाकों से 1100 युवाओं को देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा है.
BSF sends 29 Kashmiri students on educational-cum-motivational Bharat Darshan Tour
— ANI Digital (@ani_digital) January 11, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/4JHOhuvVii#BSF #Kashmir #Kashmiristudents #BharatDarshan pic.twitter.com/nY5eLNPe88
क्या है दौरे का उद्देश्य
दौरे के दौरान, समूहों को मुफ्त आवास, बोर्डिंग, कपड़े और परिवहन प्रदान किया जाता है. इस वर्ष के दौरान बीएसएफ 05 भारत दर्शन टूर आयोजित करने जा रहा है, जिसमें कश्मीर घाटी से कुल 105 छात्र भाग लेंगे. इन यात्राओं का उद्देश्य युवाओं को हमारे देश की विभिन्न संस्कृतियों, रीति-रिवाजों और लोकाचारों से परिचित कराना है. ये दौरे युवाओं को एक व्यापक परिप्रेक्ष्य विकसित करने, अवलोकन के माध्यम से उनकी समझ और ज्ञान में सुधार करने और उन्हें देश के अन्य हिस्सों में उपलब्ध शैक्षणिक और व्यावसायिक अवसरों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित करने में मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें : COVID-19: विदेश से आए कितने लोग ओमिक्रोन के नए सब-वेरिएंट से हुए हैं संक्रमित? स्वास्थ्य मंत्री ने दिया अपडेट