Jammu-Kashmir: PoK से कश्मीर तक 'सुरंग', जमीन में गड्ढे को देखकर मचा हड़कंप, अलर्ट पर BSF
Jammu-Kashmir Kathua Tunnel: पाकिस्तान से आने वाले आतंकी सीमा पार कर कश्मीर में घुसने के लिए अवैध सुरंगों का इस्तेमाल करते आए हैं. यही वजह है कि सुरंग दिखते ही एक्शन लिया जाता है.
![Jammu-Kashmir: PoK से कश्मीर तक 'सुरंग', जमीन में गड्ढे को देखकर मचा हड़कंप, अलर्ट पर BSF BSF Jammu Kashmir Police Carries out searches in Kathua village over suspicion of cross-border tunnel on India Pakistan Border Jammu-Kashmir: PoK से कश्मीर तक 'सुरंग', जमीन में गड्ढे को देखकर मचा हड़कंप, अलर्ट पर BSF](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/9fbfe53c29698b3e011c5a09cfc87fc81720340802065837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kathua Tunnel: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देने की लाख कोशिश करता रहता है. कभी खराब मौसम और जंगलों का फायदा उठाकर आतंकियों को भेजता था तो कभी स्थानीय आतंकियों की मदद से दहशतगर्दी फैलाता है. ज्यादातर मौकों पर आतंकियों की एंट्री जंगलों या फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनाए गए अवैध सुरंगों के जरिए होती है. ऐसी ही एक और साजिश के बारे में मालूम चला है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गांव में एक व्यक्ति ने अपनी खेत के नीचे सीमा पार सुरंग होने का संदेह जताया. इसकी खबर जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को मिली, वैसे ही टीम वहां पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार (5 जुलाई) को एक शख्स ने उन्हें बताया कि उसके खेत के नीचे सुरंग होने की संभावना है.
खेत में आने वाला पानी खाई में गिर रहा था: किसान
पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मौके पर खुदाई की, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सुरंग मौजूद है या नहीं. उन्होंने बताया कि हीरानगर बेल्ट के थांगली गांव के किसान ने देखा कि उसके खेत में आने वाला पानी एक छोटी सी खाई में जा रहा है. उसे लगा कि यह सीमा पार की सुरंग हो सकती है. ऐसे में इसका इस्तेमाल आतंकी कर सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय सीमा से 500 मीटर दूर है खेत
ग्रामीण ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसने पुलिस और बीएसएफ को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और व्यापक खुदाई की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि वे अभी भी तलाश कर रहे हैं, क्योंकि खेत अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर है. दो साल पहले इसी इलाके में एक ड्रोन से सात ‘स्टिकी’ बम और अन्य सामग्री भी गिराई गई थी.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, दो मुठभेड़ों में 6 आतंकी ढेर, 2 जवान भी शहीद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)